- व्यापार मंडल की बैठक में खुद से दुकानें बंद करने पर हुआ मंथन

कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बनारस में इधर बीच रोजाना 90 के ऊपर ही केस सामने आ रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है। बावजूद इसके बाजार से भीड़ कम नहीं हो रही है। ऐसे में दुकानदार खुद सेल्फ लॉकडाउन के मूड में हैं। बुधवार को व्यापार मंडल की मीटिंग में खुद से दुकान बंद करने पर व्यापारियों ने मंथन किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि व्यापारियों से कम से कम दुकाने खोलने, ग्राहकों को सचेत करने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई ।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि आज दुकानदारों को भी सजग होकर खुद को कोरोना संक्रमित होने से बचाना पड़ेगा। जान है तभी जहान है । व्यापार मंडल के महामंत्री ने कहा कि आज शहर में हर दिन 100 केस मिल रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों को गंभीतरतापूर्वक विचार करना होगा कि दुकानें खोली जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी व दुकानदार कुछ सप्ताह के लिए दुकाने खुद से बंद करके घर में रहे तो यह उनके और उनके परिवार के लिए बेहतर होगा। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष ंिसंह, पूर्वाचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बैठक में शिवप्रसाद, रविन्द्र जायसवाल, राजीव वर्मा, सत्य प्रकाश जायसवाल, शाहिद कुरैशी, बलवीर सिंह बग्गा, संजय गुप्ता, जय निहलानी सहित कई लोग मौजूद रहे।