वाराणसी (ब्यूरो)। आईआईटी-बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ आरोपियों को लेकर कुछ खास सुराग लगे हैं। इसके आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सहित कुल 6 टीमों को तीन आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया है। कई जगहों पर दबिश भी दी गई है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया जाएगा। उधर, पीडि़त छात्रा और वारदात के समय उसके साथ मौजूद रहा उसका दोस्त अपने हॉस्टल में हैं। पुलिस दोनों से संपर्क में है.
लोकेशन क्लियर नहीं
कैंपस के आसपास 215 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। इसके साथ ही सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। तीनों आरोपी हैदराबाद गेट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। उसके बाद हाईवे की रोड पर आगे का लोकेशन क्लियर नहीं हो पाई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है। इसके बावजूद पुलिस यह बता पाने की स्थिति में नहीं दिखी कि बाइक के साथ तीनों आरोपी चिह्नित हुए या नहीं हुए। वहीं, संदिग्ध गतिविधियों और पुराने आपराधिक इतिहास के आधार पर जो हिरासत में लिए गए हैं, उनकी फोटो पीडि़त छात्रा को दिखाई गई, लेकिन उसने वारदात में उनकी संलिप्तता से इन्कार कर दिया।
बाईपास के बाद किधर गए, पता नहीं लगा
पुलिस के अनुसार, सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सामने आया है कि बाइक सवार तीनों युवक हैदराबाद गेट से बाएं निकले। फिर, वह बाईपास की ओर गए। बाईपास के बाद वह किधर गए, कोई जानकारी नहीं मिल पाई। रात का समय होने के कारण सीसी कैमरों की फुटेज ज्यादातर जगह साफ और स्पष्ट नहीं है.
आरोपियों को पकडऩे के लिए कई टीमें लगी हैं। संभावित जगहों पर टीमों को भेजा गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरएस गौतम, डीसीपी काशी