वाराणसी (ब्यूरो)एक अनुमान के मुताबिक होली खेलने वाला हर व्यक्ति रोजमर्रा से छह गुना ज्यादा पानी वेस्ट करता हैइससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे शहर में होली खेलने के दौरान हजारों लीटर पानी बर्बाद होता हैऐसे में हमें कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे होली का मजा बरकरार रहे और पानी का मिसयूज भी न होबता दें कि शहर की आबादी 35 लाख के ऊपर है, जिसमें 7 लाख से ज्यादा लोग शहरी सीमा के अंदर निवास करते हंैरोजाना प्रति व्यक्ति को सुबह से शाम तक 138 लीटर पानी की आवश्यकता होती हैवहीं चार सदस्यों के एक परिवार को रोजाना 16 गैलन पानी चाहिएऐसे में होली में यह खपत छह गुना अधिक हो जाती है, जिस कारण शहर के जलस्तर में काफी गिरावट हो जाती है और गर्मी के दिनो में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है.

फूलों और अबीर की होली बेहतर विकल्प

पानी की बर्बादी रोकने के लिए फूलों व अबीर-गुलाल की होली बेहतर विकल्प हैइस तरह जहां पानी की बर्बादी नहीं होगी वहीं लोगों को केमिकल द्वारा अपनी स्किन की सुरक्षा का भी मौका मिलेगापिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि शहर के अंदर सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के लिए फूलों वाली होली को बढ़ावा दे रहे हैंसाथ ही इस प्रकार की होली के प्रचार-प्रसार के लिए समाज के विद्वत लोगों को अपने साथ ला रहे हैं.

होली को फूलों और अबीर के माध्यम से लोगों को धूमधाम के साथ मनाना चाहिएइसी के साथ ही लोगों को पानी की भी बचत करनी चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

रघुवेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, जलकल