-लोकसभा समिति की बैठक में विरोधियों पर गरजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
-बोले, विकास कार्यो से बदल रही है काशी की सूरत
विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा अब रह नहीं गया है। हर मुद्दे में फेल ही हो रहे हैं। इसलिए अब वह मोदी रोको, मोदी विरोधी अभियान का खेल खेल रहे हैं। जबकि भारत सहित विदेशों में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। उनके कार्यो को सराहा जा रहा है। ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चंदौली सांसद डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय ने रविवार को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच कहीं। इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यो से काशी की तस्वीर बदल दी और अब यह विकास का पहिया रुकने वाला नहीं बल्कि विकास की गति और तेज ही होगी।
बूथ को मजबूत करें यूथ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को स्मरण कराते हुए कहा कि बीते दिनों बनारस प्रवास पर आए पीएम ने कहा था कि 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को काम करना चाहिए। निश्चित रूप से यदि हमने बूथ जीत लिया तो चुनाव में हमारी जीत को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आगामी 14 व 15 नवंबर को दो दिनों में वाराणसी जिला व महानगर के सभी बूथ समितियों से जुड़े कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करना है। उन्होंने कहा कि इस अभिनन्दन समारोह में प्रदेश के बड़े नेता, विधायक, काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, महानगर के पदाधिकारी आदि प्रत्येक बूथ समिति के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मीटिंग में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा संचालन समिति के संयोजक लक्ष्मण आचार्य व महामंत्री रत्नाकर ने आगामी कार्यक्रमों पर विचार रखे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि व संचालन महामंत्री काशी नाथ अकेला व थैंक्स जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दिया।