- युवा सम्मेलन में भाग लेने यूपी बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी पंकज सिंह पहुंचे बनारस

-आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर की चर्चा

VARANASI

यूपी चुनाव बहुत दूर नहीं है। इसकी तिथि अभी घोषित नहीं हुई लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल पार्टी अपने पत्ते नहीं खोल रही है लेकिन चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होगी। शुक्रवार को बनारस आए यूपी बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी पंकज सिंह ने आई नेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि पार्टी युवाओं को विशेष तरजीह दे रही है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। पार्टी से अधिक से अधिक यूथ को जोड़कर और उन्हें जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को बताने की महती जिम्मेदारी दी गयी है।

इलेक्शन का वार बूथवार

पंकज सिंह ने बताया कि बीजेपी एक बूथ पर ख्0 यूथ का टारगेट लेकर चल रही है। पार्टी किसी भी विधानसभा क्षेत्र को कमजोर नहीं मान रही है। पूरे प्रदेश में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी से जुड़े युवाओं को बताया जा रहा है कि किस तरह वो पार्टी की नीतियों को पब्लिक तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए पार्टी कार्यकताओं को विशेष कमल बाइक प्रदान कर रही है। बनारस में क्8 दिसम्बर को होने वाले युवा सम्मेलन में फ्00 बाइकें कार्यकताओं को प्रदान की जाएंगी। इन पर सवार होकर कार्यकर्ता क्भ् जिलों के 7भ् विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। वर्तमान में नोटबंदी से उपजे माहौल को संभालने की जिम्मेदारी भी युवाओं पर ही है। उन्हें सरकार की मंशा के अनुसार नोटबंदी के फायदे और कैशलेस ट्रांजक्शन के तरीके लोगों को बताने हैं। ख्ख् दिसम्बर को बनारस आ रहे पीएम खुद युवा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।