वाराणसी (ब्यूरो)तेज रफ्तार मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गईघटना शुक्रवार की दोपहर फूलपुर थाना क्षेत्र के ङ्क्षपडरा-कठिराव मार्ग पर दबेथुवा में हुईघटना के बाद चालक मैजिक छोड़कर भाग निकलामैजिक एक स्कूल की है, जिसमें बच्चे आते-जाते थे

जौनपुर के थे मूल निवासी

मूलरूप से जौनपुर के नेवढिय़ा का महेंद्र प्रसाद बनवासी (52) और उसका बेटा फौजदार (25) क्षेत्र के ईंट-_े पर ईंट पथाई का काम करते थेशुक्रवार को दोनों ङ्क्षपडरा में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहे थेबाइक फौजदार चला रहा था और उसके पिता पीछे बैठे थेदोनों दबेथुवा पहुंचे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में धक्का मार दियाधक्का इतना तेज था कि पिता-पुत्र बाइक से छिटक कर सड़क पर जा गिरेदोनों को गंभीर चोटें लगीआसपास के ग्रामीणों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ङ्क्षपडरा ले गएयहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया

असंतुलित हो गई मैजिक

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि चालक मैजिक को काफी तेज रफ्तार में चला रहा थाउसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और दो लेन की रोड पर अपना लेन पार करते हुए दूसरे लेन से जा रहे बाइक को धक्का मार दियाबाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवारों की जान चली गई.

हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाई थी

बाइक चलाते समय महेंद्र प्रसाद बनवासी व उससे बेटे ने सुरक्षा का ध्यान रखाबाइक चला रहे फौजदार ने हेलमेट लगाया थाउसकी रफ्तार भी ज्यादा नहीं थीलेकिन उसने हेलमेट का बेल्ट नहीं लगाया थाइसकी वजह से दुर्घटना के वक्त हेलमेट सिर से निकल गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई

वाहन जबत किया

फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि दुर्घटना करने वाला मैजिक वाहन को तो पकड़ लिया लेकिन मौके से भागे चालक को पकड़े के लिए तहरीर का इंतजार करती रहीथाना प्रभारी का कहना है कि मृतकों के स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी