वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम वाराणसी जीआईएस सर्वे के बाद रईस हो गया हैपिछले 10 माह में हाउस टैक्स में रिकार्ड 53 करोड़ की राजस्व वसूली हुई हैपर, कई ऐसे बड़े गवर्नमेंट बकायादार हैं, जो टैक्स (गृहकर, जलकर और सीवर) जमा करने से परहेज कर रहे हैंइनमें से कइयों के मामले तो अब कोर्ट तक पहुंच चुके हैंनगर निगम रियायत के साथ बिल जमा करने की अपील कर रहा हैइसके लिए बाकायदा कैंप लगाए जा रहे हैंसाथ ही नगर निगम ने 20 हजार बकायादारों में से 650 लोगों को कुर्की की नोटिस जारी की हैइनमें होटल, डिपार्टमेंट और कॉमर्शियल भवन शामिल हैं

110 करोड़ रुपए बकाया

नगर निगम के अफसरों की मानें तो सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर कुल 110 करोड़ रुपए बकाया हैंइसमें रेसीडेंशियल प्रापर्टी पर 30 करोड़ और कॉमर्शियल एक्टिविटी से जुड़ी प्रॉपर्टी पर 65 करोड़ रुपए बकाया हैनिगम अफसरों का बकाया है यदि यह बकाया राशि मिल जाए तो प्रत्येक वार्ड में तकरीबन 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य हो सकते हैं

जीआईएस सर्वे में 2.18 लाख भवन

नगर निगम ने सिटी के बकायादारों से गृहकर वसूली करने के लिए सिटी का जीआईएस सर्वे करायाइनमें 20 हजार ऐसे भवन सामने आए, जो गृहकर देने से बच रहे हैंइन पर दस साल से गृहकर बकाया हैऐसे भवनों को चिह्नित कर निगम ने नोटिस जारी करना शुरू किया है

650 को कुर्की की नोटिस

नगर निगम ने 650 को कुर्की नोटिस भेजा हैइनमें होटल, कॉमर्शियल, बार, बड़े-बड़े प्रतिष्ठान शामिल हैंनिगम ने इन सभी से जल्द से जल्द टैक्स को जमा करने को कहा है

नगर निगम के बकायादार

बीएचयू - 52,87,01,601

रेलवे ईस्टर्न वाराणसी- 1,86,61,534

रेलवे मंडुआडीह ईस्टर्न-1,35,41,644

रेलवे सिटी स्टेशन- 1,24,65,544

बीएसएनएल जिला मैनेजर-85,79,927

प्रास्वास्थ्य केंद्र शिवपुर-42,40,133

मंडलीय अस्पताल-40,92,022

यूपीएसआरटीसी-35,82,932

जिला अस्पताल- 28,85,321

वीडीए सेक्रेट्री- 25,13,593

(नोट: बकाये के आंकड़े नगर निगम के अनुसार हैं.)

वसूली जारी

नगर निगम के कॉमर्शियल टैक्स अफसर असीम रंजन ने बताया, बकायादारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही हैअगर सभी बकाया मिल जाए तो नगर निगम का खजाना भर जाएनए वार्ड बने हैंवहां पर विकास कार्य शुरू होता है, लेकिन सरकारी डिपार्टमेंट ही निगम का साथ नहीं दे रहे हैंलगातार नोटिस जारी की जा रही हैनोटिस का जवाब न देने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है.

बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैकुर्की की भी नोटिसें जारी की गई र्हंैकुछ बड़े बकायादारों के मामले कोर्ट में हैंअभियान के तहत अब तक 53 करोड़ की वसूली हुई है

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

फैक्ट एंड फीगर

2.21 लाख मकान सर्वे के पूर्व थे

2.80 लाख मकान जीआईएस सर्वे के बाद हो गए

20 हजार बकायादारों को नोटिस जारी

एक नजर में बकाया

कुल बकाया 110 करोड़ रुपए

30 करोड़ रेसीडेंशियल पर बकाया

65 करोड़ कॉमर्शियल पर बकाया