वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानव केंद्रित सोच से देश में परिवर्तन हो रहा हैप्रधानमंत्री की राष्ट्रवादी विचारधारा ने देश को सशक्त बनाया हैपहले और वर्तमान सरकार की नीतियों में जमीन व आसमान का अंतर हैइसका ही परिणाम है कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा हैवसुधैव कुटुंबकम की नीति से पीएम मोदी की ओर पूरे विश्व की उम्मीद भरी नजरें लगी हुई हैं.

9 वर्ष में काफी विकास

विदेश मंत्री डॉ एसजयशंकर ने रविवार को मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ में भारतीय विदेश नीति उद्देश्य व विशेषताएं विषयक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थेउन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विदेश मंत्री रहते हुए दूसरी बार काशी में आने का सौभाग्य मिलाबीते 9 वर्ष में यहां जितना विकास हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ थाइस परिवर्तन के बारे में कभी किसी ने नही सोचा थाइसे लेकर मेरी जो भावना है उसे बता नहीं सकतामेरी विदेश नीति व काशी में बड़ा कनेक्शन हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां के सांसद बने तो पहली बार हुआ कि जब जापान के तत्कालीन पीएम का बनारस में आगमन हुआउन्होंने दो मित्र देशों की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए काशी को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के रूप में एक आधुनिक भवन दिया.

9 उदाहरण किए प्रस्तुत

उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश के अंदर जो परिवर्तन आया है उसके लिए 9 उदाहरण प्रस्तुत कर हूंशुरुआत जी 20 सम्मेलन के आयोजन से कर रहा हूंयह 18 वां सम्मेलन है जिसकी अध्यक्षता पहली बार भारत कर रहा हैइससे पहले 17 देशों में यह सम्मेलन हो चुका था लेकिन अबकी बार का यह सम्मेलन अद्भुत हैदेश के 60 शहरों में आयोजन किया जा रहा हैइस दौरान 20 देशों के सदस्य विकास की संभावना तलाश रहे हैं तो विभिन्न शहरों की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित हो रहे हैंजब ये सदस्य स्वदेश लौटेंगे तो सभी के मन में भारत के लिए उनके मन में एक चित्र होगाअपने देश में वे भारत के राजदूत की तरह होंगेअपनों के बीच उन शहरों का बखान करेंगे जिससे वे सभी परिचित हुए.

वसुधैव कुटुंबकम की भावना

वसुधैव कुटुंबकम की भावना से पीएम मोदी की सरकार काम कर रही हैपाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर कड़ाके की ठंड में पड़ोसी चीन का सामना करना हो, हर बार हमने अदम्य साहस का परिचय दिया हैकहा कि मुंबई में 26/11 की वारदात हुई लेकिन भारत की ओर से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गयाआज भारत सरकार की विदेश नीति की तुलना करें तो जमीन व आसमान का अंतर स्पष्ट रूप से दिखता है.

जनसेवाएं हाइटेक हुई

देश में विकास कार्य भी परिवर्तन को आधार दिया हैजनसेवाएं हाइटेक हुई हैंइससे आमजन को सुविधा हो रही हैपहले देश में 77 केंद्रों पर पासपोर्ट बनता था जिसे बनवाने में एक वर्ष भी लग जाते थेअब पीपीपी मॉडल 540 उपकेंद्र खुल गए हैतीन से चार दिनों में पासपोर्ट बन रहा है.

यूथ के लिए नए अवसर खुले

भाजपा विदेश संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक विजय चौथाईवाला ने कहा कि आज का भारत इतना मजबूत हो चला है कि विदेश में रहने वाले भारतीयों पर सरकार की छत्रछाया बनी रहती हैयहां के युवाओं के लिए दुनियाभर में नए अवसर खुले हैंविदेश में रहने वाले भारतीय भी देश के विकास में सहभागी बन रहे हैंसशक्त भारत के प्रति विश्व में विश्वसनीयता बढ़ी हैढांचागत विकास ने गति पकड़ी हैइसका सटीक उदाहरण काशी है जहां आज जी-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है.

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन सुभाष यदुवंश, डॉमनोज शाह, (प्रदेश-सह संयोजक, विदेश संपर्क विभाग, भाजपा), अमित अग्रवाल (सहयोगी, विदेश विभाग, भाजपा), रासबिहारी लाल (सहयोगी, विदेश विभाग, भाजपा) व मधुकर चित्रांश, उपाध्यक्ष (वाराणसी महानगर, भाजपा) मौजूद थे.