वाराणसी (ब्यूरो)अगर आप काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्टूडेंट्स और आईएएस, पीसीएस बनने का सपना पाल रखे हैैं, लेकिन सही दिशा नहीं मिलने से आपका ख्वाब पूरा नहीं हो पा रहा है तो अब आप टेंशन फ्री हो जाइएआपका यह सपना जल्द साकार होने वाला हैबीएचयू के वैज्ञानिकों और स्टूडेंट्स की मदद से यहां पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी कराई जाएगीइसमें वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जो महंगे कोचिंग को अफोर्ड नहीं कर सकते या जिसे इस लेवल कीपढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाताइसके लिए बीएचयू में ही बकायदा क्लासेस कराए जाएंगेजिसमें बच्चों से महीने में फीस के तौर पर मात्र 100 रुपए लिए जाएंगेखास बात ये है कि यह फीस भी उनके स्टेशनरी पर ही खर्च किया जाएगा.

छात्रों ने बनाया गु्रप

यह शुरुआत बीएचयू नहीं, बल्कि यहां के आट्र्स फैकल्टी के कुछ छात्रों ने मिलकर की हैइसके लिए उन्होंने दी 1च् क्लब नाम के एक ग्रुप तैयार की हैजिसमें अब तक 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैइसके लिए जल्द ही यहां क्लासेस शुरु किए जाएंगे, जिसमें बीएचयू के वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स और दिल्ली से आने वाले एक्सपर्ट छात्रों को यूपीएससी क्वालीफाई करने के मंत्र सुझाएंगे.

कैंपस में ही क्लासरूम की व्यवस्था

इसे शुरू करने वाले छात्र उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि बीएचयू मेें यूपीएससी एग्जाम में केवल 1 परसेंट अभ्यर्थियों का चयन होता है, इसलिए इस क्लब का नाम यही रखा गया हैबीएचयू के स्टूडेंट्स इसलिए भी यूपीएससी की ओर आगे नहीं बढ़ पाते कि उन्हें यहां वैसा माहौल नहीं मिल पाताबाहर में महंगे कोचिंग होने से भी वे आगे नहीं बढ़ पातेइन सब परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे छात्रों को यूपीएससी क्वालीफाई करने के लिए बीएचयू कैंपस में ही क्लासरूम की व्यवस्था कर कोचिंग चलाने का एक प्रयास किया जा रहा है

एक बैच में कुल 150 बच्चे होंगे

ग्रुप के दूसरे छात्र समीर प्रताप ने बताया कि एक बैच में 150 बच्चों को शामिल किया जाएगाइसमें 80 बच्चे स्कॉलर होंगे, जबकि 70 स्टूडेंट्स को टेस्ट के आधार पर लिया जाएगायहां पर छात्रों को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी कराई जाएगीइसके साथ ही, छात्रों के रूम रेंट से लेकर, नोट्स, स्टडी मटेरियल और पढ़ाई के लिए फंड की भी व्यवस्था कराते हैजिनके पास फॉर्म भरने का पैसा न हो तो वो भी दिया जाता है.

क्लास शुरू होने से पहले जुटने लगे छात्र

इस क्लास को शुरु करने से पहले पिछले दिनों ग्रुप की ओर से छात्रों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यूथ पार्लियामेंट, ग्रुप डिस्कसन, निबंध और लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया थाजिसमें बीएचयू के अलग-अलग फैकल्टी के 750 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थेइस कांफ्रेंस में स्टूडेंट्स का विशेष मेहमानों से इंटरैक्शन कराया गया थाज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस मुहिम में जुटे इसके लिए छात्रों की टीम प्रयास कर रही है.

टीम मेंबर्स में प्रोफेसर्स भी शामिल

टीम मेंबर्स में मुख्य रूप से प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के डॉसचिन कुमार तिवारी और जीन वैज्ञानिक प्रोज्ञानेश्वर चौबे इसके को-आर्डिनेटर हैंइनके अलावा, ग्रुप के अध्यक्ष प्रतीक कुमार आर्य, महासचिव समीर प्रताप सिंह, आयोजन समिति की प्रमुख नैंसी कुशवाहा, मुख्य सलाहकार तन्मय गर्ग और अभिनव पांडेय हैं.

यहां मिलेगी ग्रुप से जुडऩे का लिंक

इस ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैंइस ग्रुप में अभी तक वाराणसी और इसके आसपास के जिलों समेत लखनऊ, प्रयागराज के भी छात्रों को शामिल किया गया हैइस ग्रुप में शामिल कई सदस्य भी खुद यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैंवे भी नए अभ्यर्थियों से इंटरैक्शन और सेल्फ स्टडी में मदद करते हैंइसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी में जरूरी स्टडी मटेरियल और सूचनाएं अरेंज और कलेक्ट करी समय-समय पर भेजते रहते हैं

इस गु्रप के माध्यम से ऐसा इनवायरनमेंट क्रिएट करना है, जिससे यहां के स्टूडेंट्स यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आगे आ सकेंक्लास खत्म होने के बाद बच्चों के पास समय है, लेकिन माहौल न होने से वे इस ओर आगे नहीं बढ़तेइस क्लास के शरू होने से यहां के बच्चे भी यूपीएससी में नाम रौशन कर पाएंगे.

डॉसचिन कुमार तिवारी, को-आर्डिनेटर