वाराणसी (ब्यूरो)। देश में जब बात कैपिटल ऑफ एजुकेशन की होती है तो नाम वाराणसी का ही आता है। यहां बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, डॉ। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत चार यूनिवर्सिटीज हैं। यहां देश के अलग-अलग राज्य और शहरों से बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। अब यहां विदेशी छात्र-छात्राओं का रुझान भी बढऩे लगा है। एजुकेशन के मामले में यह सिटी फॉरेनर्स स्टूडेंट्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा है। बीएचयू और तिब्बती संस्थान ने इसे प्रमाणित भी कर दिया है। देश का ऐसा कोई स्टेट नहीं है, जहां के स्टूडेंट्स बीएचयू में न मिलें। वहीं, अब यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 30 देशों के 325 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यहां एडमिशन लिया। इसमें नेपाल के स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा हैं।
नेपाल के स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा
बीएचयू इंटरनेशनल सेंटर एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो बीएचयू में अब तक 49 अलग-अलग देशों के 760 स्टूडेंट्स हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 325 फॉरेन स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। इनमें नेपाल के 155 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। अन्य कई देशों के स्टूडेंट्स भी यहां पढ़ रहे हैं।
कहां के कितने स्टूडेंट
नेपाल ---- 155
श्रीलंका ---- 11
म्यांमार ----- 10
मॉरीसस ---- 10
गवर्नमेंट से एमओयू
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करने के लिए बीएचयू ने कई पहल की हैं। बीएचयू इंटरनेशनल सेंटर के कोऑर्डिनेटर प्रो। एसवीएस राजू ने बताया, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के प्रवेश को गति देने के लिए बीएचयू ने भारत सरकार की पहल एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया तथा स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के साथ सहमति पर हस्ताक्षर किये हैं। नई शिक्षा नीति 2020 में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण पर विशेष जोर दिया गया है।
1000 के लिए हॉस्टल
बीएचयू कैंपस में तकरीबन 1000 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की सुविधा है। गल्र्स स्टूडेंट्स के लिए भी यहां इंटरनेशनल लेवल का हाईटेक हॉस्टल है। 10 मंजिल के ब्वॉयज हॉस्टल में जहां 600 लड़कों के रहने की व्यवस्था है। वहीं, गल्र्स के लिए इंटरनेशनल हॉस्टल की क्षमता 400 है।
समस्याओं का समाधान भी
विवि में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के प्रवेश की प्रक्रिया को भी और अधिक प्रभावी व सुगम बनाया गया है। बीएचयू का इंटरनेशनल सेेंटर प्रवेशार्थियों व विद्यार्थियों की समस्याओं व चुनौतियों के निराकरण में सक्रियता से जुटा रहता है। अगर किसी भी स्टूडेंट्स को कोई कमी या कोई प्रॉब्लम आती है तो उसका समाधान किया जाता है।
हॉस्टल में ये फैसिलिटी
-200 कमरे बने हैं गल्र्स हॉस्टल में
-400 छात्राएं रह सकती हैं इसमें
-300 कमरे का है ब्वॉयज हॉस्टल
-600 छात्र के रहने की है व्यवस्था
-01 रूम में दो स्टूडेंट रहेंगे
-हर रूम में बना मॉड्यूलर किचन
-मेस के अलावा खुद भी बनाकर खा सकते है
-खाने-पीने व जरूरत के सामान के लिए मिनी मार्केट
-सेहत के लिए जिम बनाया गया है
-खेल के लिए बैडमिंटन कोर्ट बना है
-वाई फाई और 24 आवर पावर सप्लाई
-हर फ्लोर के लिए लिफ्ट
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की क्षमता को भी बढ़ाने के साथ हाईटेक लूक भी दिया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं वे सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट को मिलती हंै। इसके साथ ही सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति से भी विवि को काफी पहचान मिली है।
प्रो। सुधीर कुमार जैन, वीसी, बीएचयू