वाराणसी (ब्यूरो)अगर आप दांत संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैैं और अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ हैैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैअब डॉक्टर आपके घर पहुंचकर इलाज करेंगेआईएमएस-बीएचयू की ओर से मोबाइल डेंटल क्लिनिक की शुरुआत की गई हैयह क्लिनिक दूर-दराज के इलाकों में जाकर भ्रमण कर रोगियों का इलाज करेगीइस मोबाइल डेंटल क्लिनिक का लोकार्पण जालूपुर गांव में स्थित कच्चा बाबा मंदिर पर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कियाक्लिनिक का निर्माण ब्रिज एंड रूफ कंपनी से प्राप्त फंड द्वारा किया गया हैचिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक आचार्य सत्य नारायण शंखवार ने बताया कि यह कंपनी भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है और मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के सहयोग से इसका निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ हैयह मोबाइल डेंटल क्लिनिक बीएचयू को प्रदान किया गया हैइसके संयोजक डॉराजेश बंसल, आचार्य, दन्त विभाग-बीएचयू हैंइसका संचालन बीएचयू के डाक्टरों और विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा

क्या है इस मोबाइल क्लिनिक का उद्देश्य

मोबाइल डेंटल क्लिनिक का उद्देश्य गरीब, शारीरिक रूप से कमजोर, वृद्ध और दिव्यांग मरीजों, जोकि दूर-दराज के क्षेत्रों में निवास करते हैं, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हैइसके अंदर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो डेंटल चेयर लगे हैं, जिसमें प्रत्येक प्रकार के उपकरण लगे हैंमरीज को डेंटल चेयर पर बिठाकर उसका निरीक्षण किया जा सकता हैसाथ ही चेयर पर लगे इंट्रा ओरल कैमरे से मुंह के अंदर की बीमारी का फोटो खींचा जा सकता है या वीडियो बनाया जा सकता है या मरीज को स्क्रीन पर दिखाकर इलाज के संबंध में समझाया जा सकता है

पायरिया का इलाज भी

इसमें लगे अल्ट्रासोनिक स्केलर द्वारा दांतों पर लगे टार्टर को हटाकर साफ किया जा सकता है, जिससे दांतों में आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है और पायरिया से बचाया जा सकता है या पायरिया का इलाज किया जा सकता हैदांतों में अगर कीड़ा लगा है तो उसे साफ कर कर कैविटी को अमलगम, कंपोजिट या ग्लास आइनोमर सीमेंट के द्वारा भरा जा सकता है

अत्याधुनिक ऑटोक्लेव उपलब्ध

वहीं इसमें लगी एंडो मोटर के द्वारा दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट करके अत्यंत सड़े हुए और टूटे हुए दांत को रिपेयर करके ठीक किया जा सकता हैइसमें लगे लेजर मशीन के द्वारा किसी जख्म की सर्जरी की जा सकती है या मसूड़े में लगे इंफेक्शन का इलाज किया जा सकता हैमोबाइल डेंटल क्लीनिक में एक-एक फिजियो डिस्पेंसर लगा है, जिससे डेंटल इंप्लांट किया जा सकता हैपोर्टेबल एक्स-रे और रेडियो वीडियोग्राफी के द्वारा बहुत कम समय में डिजिटल एक्स-रे किया जा सकता हैनिर्जीवीकरण-स्टेरलाइजेशन के लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक में एक अत्याधुनिक ऑटोक्लेव उपलब्ध हैबस के अंदर पर्याप्त वेंटीलेशन है और यूवी लाइट्स लगाई गई है ताकि बस के अंदर की हवा की क्वालिटी मरीज और डॉक्टर, दोनों के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल न होमोबाइल डेंटल क्लिनिक पूरी तरह से वातानुकूलित है, ताकि डॉक्टर और मरीज दोनों को गर्मी के मौसम में असुविधा न हो.

शहर के दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले शारीरिक रूप से कमजोर, वृद्ध और दिव्यांग मरीजों के लिए यह मोबाइल डेंटल क्लिनिक वरदान साबित होगाइसका मकसद ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हैयह क्लिनिक अत्यंत आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित है और इसके अंदर साधारण से लेकर जटिल तक अधिकतर इलाज संभव हैं

डॉराजेश बंसल, आचार्य, दंत विज्ञान संकाय-बीएचयू