वाराणसी (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा सीयूईटी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की च्वाइस दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीयूईटी के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्टूडेंटस ने 9 फरवरी से 12 मार्च के बीच अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, उनकी एग्जामिनेशन तिथि नजदीक आ गई है। सभी छात्रों को सीयूईटी यूजी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट सीबीटी मोड में देना होगा। परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल को घोषित की जाएगी। सभी छात्र एनटीए से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा के लिए अपडेट रहें।
30 को जारी होगी स्लिप
सीयूईटी यूजी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। इससे पहले सीयूईटी यूजी 2023 में आवेदन से वंचित रह गए छात्रों को आवेदन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया। एनटीए द्वारा 9-11 अप्रैल, 2023 तक सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पोर्टल दोबारा खोला गया था। इससे पहले सीयूईटी 2023 के अनुसार एनटीए द्वारा सीयूईटी 2023 आवेदन सुधार विंडो 03 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। छात्रों की मांग पर यूजीसी ने सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पोर्टल दोबारा खोलने का फैसला लिया था.
डीयू के बाद बीएचयू पहली पसंद
डीयू के बाद छात्रों के लिए बीएचयू है हाई च्वाइस। सीयूईटी में पिछले साल करीब नौ लाख छात्रों ने आवेदन किया है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सामने आता है कि सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए आए थे। डीयू के लिए सबसे ज्यादा करीब 6,34,826 आवेदन मिले थे। बीएचयू के लिए 4,12,428 और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए 2,48,190 छात्रों ने आवेदन किया था। वहीं जामिया मिलिया के लिए 1,32,856, हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 1,01,827 आवेदन और जेएनयू के लिए 69,981 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। बीएचयू के यूजी कोर्सेस की बात करें तो बीएससी ऑनर्स मैथ्स ग्रुप और सोशल साइंसेस कोर्सेस के लिए सबसे अधिक आवेदन मिले थे.
बीएचयू में एडमिशन
सीयूईटी के तहत बीएचयू में दाखिले के लिए छात्र अभी से प्रयासरत है। प्रतिदिन बीएचयू के आफिस में छात्रों की इन्क्वायरी बढ़ती जा रही है। हालांकि सीयूईटी ने सबकुछ अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है इसके बाद भी छात्र बीएचयू के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी लेना ज्यादा उचित समझ रहे है। बीएचयू में पढऩा सभी छात्र चाह रहे इसके लिए वह अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे है.
21 मई को होगी परीक्षा
सीयूईटी के तहत जिन छात्रों ने बीएचयू के विभिन्न विषयों में दाखिला लेने के लिए आवेदन किए है उनकी परीक्षा की तिथि 21 मई डिक्लयेर कर दी गयी है। 21 मई के पहले छात्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एनटीए डॉट एसी डाट इन पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया छात्रों को 30 अप्रैल से शुरू करनी पड़ेगी। इसके लिए करीब दस दिन का समय दिया जाएगा.