अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे शिक्षामित्रों ने पीएम से भेंट कराने की रखी मांग

VARANASI

परिषदीय स्कूल्स में सहायक अध्यापक पद पर बहाली की मांग पर अड़े शिक्षामित्रों को नारियल पानी पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करायी गई। मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा के समक्ष उन्होंने पीएम से मुलाकात कराने की मांग रखी।

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को भूख हड़ताल के तीसरे दिन धरनारत शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र दुबे ने प्रशासन से मांग की कि प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर शिक्षामित्रों के डेलिगेशन को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। इस संबंध में शिक्षामित्रों ने मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। भूख हड़ताल पर बैठे 11 शिक्षामित्रों को नारियल पानी पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई गई। इसके साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। धरना-प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही, अजयधर दुबे, जयप्रकाश दुबे, अनिल कुमार, माला सिंह, राजेश दुबे, राजकुमार आदि थे।