वाराणसी (ब्यूरो)लेके गौराजी को साथ भोले-भाले भोले नाथरजत शिवाला व सिंहासन सहित काठ के बने तामजाम पर आज (20 मार्च) उठाएंगे अपना गौना बारातकाशी नगरी में आमलकी (रंगभरी) एकादशी की अनूठी और अप्रतिम छवि महंत आवास से बाबा दरबार तक उतरने की बेला आ गईकुछ ही घंटों बाद नादस्वस्म गूंजेगाशखंनाद फूटेगा, चारों दिशा हर-हर महादेव का अनुनाद भरेगा और बाबा के अंग-अंग रंग लगाकर रंगभरी से तरी हो जाएगाबाबा विश्वनाथ भी अपना गौना कराने के लिए राजा हिमांचल के घर पहुंच गए हैंउनका स्वागत महंत आवास पर मांगलिक गीतों से किया गयावहीं, भोलेभक्त भी अपने बाबा का गौना कराने को बुधवार की सुबह से रम जाएंगे, अबीर-गुलाल व फुलेल हर कोने से बरसाने को धुनी रमाएंगे और उनका आशीर्वाद लेकर होली खेलने की अर्जी भी सरकाएंगे.

बारात का स्वागत

गौना की बारात लेकर रंगभरी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को महंत आवास (गौरा सदनिका) पहुंचने पर बाबा की बारात का अनूठा स्वागत हुआबारातियों का स्वागत रंगभरी ठंडई पिला कर किया गयादूल्हा बने बाबा विश्वनाथ पर ठंडई और गुलाबजल की फुहार उड़ाई गईइसके बाद फल, मेवा और बाबा के लिए खासतौर पर तैयार की गई 'रंगभरी ठंडईÓ से पारंपरिक स्वागत किया गयाबारात के साथ ही अयोध्या के पारंपरिक रामायणी परिवार के प्रतिनिधि पंअनिल तिवारी ने रंगभरी एकादशी की तिथि पर शिव और गौर की पालकी पर उडऩे के लिए अबीर भेंट कीसाथी मथुरा के जेल में कैदियों द्वारा तैयार की गई खास हर्बल अबीर भी काशी पहुंची.

आंगन में अनुष्ठान

गौरा का गौना कराने बाबा विश्वनाथ के आगमन पर अनुष्ठान का विधान पंसुनील त्रिपाठी के आचार्यत्व में बाबा का ससुराल (गौरा सदनिका) में स्वागत संकठा मंदिर के मंहत पंअतुल शर्मा व रजनी शर्मा ने कियाकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी के सानिध्य में संजीवरत्न मिश्र ने अनुष्ठान किया.

रंगभरी एकादशी आज

रंगभरी एकादशी पर 20 मार्च को बाबा के पूजन का क्रम ब्रह्म मुहूर्त में महंत आवास पर आरंभ होगाबाबा के साथ माता गौरा की चल प्रतिमा का पंचगव्य तथा पंचामृत स्नान के बाद दुग्धाभिषेक किया जाएगाबाबा की पालकी शोभायात्रा टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाएगी.

बाबा और गौरा के लिए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी द्वारा कोलकाता से मंगाए गए देव किरीट की होगा पूजन.

-काठियावाड़ी परिधान के साथ कांजीवरम साड़ी में विदा होगी गौरा.

-शोभायात्रा के समय पालकी को छूने की रहेगी मनाही.

-शोभायात्रा के समय श्रद्धालुओं को संयम बरतने की अपील.

विश्वनाथ धाम में गूंजेगी शहनाई

काशी पुराधिपति महादेव जब माता गौरा का गौना करा कर श्री काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में लाएंगे तो यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यकम का सजीव प्रसारण पूरा विश्व देख सकेगाश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सोशल मीडिया पर इसके लाइव स्ट्रीमिंग का प्रबंध किया हैरंग भरी एकादशी पर गौरा के गौने का कार्यक्रम सनातम धर्म की परंपरा के अनुसार किया जाएगा.

आज मनाई जाएगी एकादशी

बुधवार को फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर काशी में रंगभरी एकादशी मनाई जाएगीकाशीवासी बाबा को गुलाल अर्पित करके होली खेलने की अनुमति मांगेंगेइसी दिन से काशी में होली की शुरुआत होगी.

प्रोग्राम लाइव

महाशिवरात्रि पर महादेव की शादी के बाद बाबा के गौने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सभी कार्यक्रमों का प्रसारण लाइव किया हैश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर माता गौरा को बाबा गौना कराके अपने आंगन में लाएंगेइस मौके पर बाबा के धाम में मंदिर चौक पर गीत-संगीत की अविरल धारा देर रात तक बहेगी.

लाइव प्रसारण

शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत के साथ भजन गायन भी होगाश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगाअपराह्न तीन बजे से शुरू होकर शयन आरती के पूर्व तक भक्त संगीत की सरिता में गोते लगाएंगे.

बाबा के सभी प्रोग्राम को पूरी दुनिया देखेगीइसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है.

विश्व भूषण मिश्रा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर