भदोही:गोपीगंज नगर के काली देवी मोहाल स्थित हनुमान गढ़ी तालाब में सोमवार की सुबह 11 बजे स्नान करते समय 25 वर्षीय गिरदावल की मौत हो गईवह अलमऊ हाल्ट का निवासी थासूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से उसका शव बाहर निकलवाया. सोमवार को तीन चार युवक तालाब के पूरब घाट पर बैठे थे व नशे का सेवन कर रहे थेइस बीच एक युवक लडख़ड़ाता हुआ उठा और कपड़े उताकर तालाब में नहाने के लिए कूद पड़ावह पहली बाद तैरकर सीढिय़ों के पास आ गया लेकिन दूसरी बार उसने गोता लगाया तो गहरे पानी में चला गयाउसके साथी उसे बाहर निकलने के लिए आवाज देने लगे लेकिन वह पानी में डूबने लगाउसके पानी में डूबते ही उसके साथी वहां से भाग निकलेतालाब पर स्थानीय लोग पहुंचे तो उसका शव उतारा देख चिल्लाने लगेइससे वहां भीड़ लग गईसूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व चौकी प्रभारी गुदरीपुर ने ग्राम प्रधान के माध्यम से रामपुर घाट से गोताखोर बुलाया और शव बाहर निकलवायाउसकी पहचान गिरदावल पासी उर्फ बिहारी के रूप में हुईपुलिस उसके स्वजन को सूचना दी तो कुछ ही देर में वह कोतवाली पहुंच गए. हनुमानगढी तालाब बना नशेडिय़ों का अड्डा हनुमानगढी तालाब किनारे सुबह से शाम तक नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता हैकई बार शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गईतालाब पर सुबह शाम लोगों का आना जाना रहता हैनशेडिय़ों की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.