भदाही : औराई में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरपास में बुधवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से उपरौठ निवासी 26 वर्षीय आंचल देवी की मौत हो गईजबकि गोद में मौजूद एक साल की बच्ची घायल हो गईमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लियाटक्कर के बाद भाग रहे वाहन को आसपास के दुकानदारों ने रोक लिया और चालक को पकड़कर एक दुकान में बंद कर दियाउधर, जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए और भदोही-औराई हाईवे को जाम कर दियाग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगेजानकारी होते ही सीओ अजय चौहान फोर्स के साथ पहुंच गए, ग्रामीणों को समझाया, कार्रवाई व मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम समाप्त कियाउधर, हाईवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

आंचल अपनी बेटी को दवा दिलाने के लिए जेठानी सुधा के साथ औराई बाजार के मीरजापुर रोड स्थित एक क्लीनिक में जा रही थीऔराई चौराहे पर बने अंडरपास पार करने के दौरान मीरजापुर से भदोही की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से वह व उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईंपुलिस दोनों को औराई ट्रामा सेंटर ले गईवहां चिकित्सक ने आंचल को मृत घोषित कर दियासूचना मिलते ही उसका पति विजय कुमार सरोज व परिवार के लोग पहुंच गएघायल बच्ची का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.