वाराणसी (ब्यूरो)। भदोही के औराई थाना के उगापुर गांव के पास शनिवार की दोपहर ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा में बैठे पुलिस यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल बुढ़वापुर, रैयापुर कुंडा, प्रतापगढ़ निवासी मनीष यादव (42), औराई निवासी चालक धीरज कुमार (21) की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसमें सवार औराई निवासी त्रिभुवन व कड़ेदीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए, वहीं घायलों को औराई सीएचसी पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर दिया। जानकारी पर एएसपी, सीओ समेत अन्य पुलिस के अधिकारी सीएचसी में पहुंच गए, मृतकों के स्वजन को घटना की जानकारी दी.
मनीष यादव औराई चीनी मिल के पास किराए के मकान में रहते थे, परिवार यही रहता है। दो बच्चों में सात साल की बेटी बड़ी है। वह पहले औराई थाने में तैनात थे लेकिन दो साल पहले ही ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी लगी थी और वर्तमान में भदोही में तैनात थे। वह दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली अपनी ट्यूटी के लिए औराई स्टैंड से ई-रिक्शा पकड़कर भदोही जा रहे थे। ई-रिक्शा में चालक समेत दो अन्य सवारियां भी थीं जिन्हें उगापुर में रुकना था। यह दोनों मजदूर थे और जो उगापुर में ट्रक से गिट्टी उतारने जा रहे थे। ई-रिक्शा जैसे ही उगापुर से पहले एक होटल के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर लांगते हुए ई-रिक्शा से भिड़ गया। इससे ई-रिक्शा के चालक व हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें बैठे त्रिभुवन व कड़ेदीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लिया वहीं घायलों को सीएचसी पहुंचाया। एसएसपी डा। तेजवीर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल के पिता गयादीन को सूचित किया गया है। वह मौके यहां के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं थाने में कांस्टेबल की पत्नी, बच्चे, चालक के स्वजन पहुंच गए, रोते-बिलखते स्वजन का पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर शांत कराया.