वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब रहे पर्यटक को नाविकों व जल पुलिस के जवानों ने बचा लियाइस समय गंगा के बढ़ते जलस्तर से उसमें स्नान करना काफी खतरनाक हो गया हैकर्नाटक के बेगलुरु का रहने वाला वेंकटेश(55 वर्ष) दर्शन-पूजन के लिए काशी आएरविवार की सुबह असि घाट पहुंचे और गंगा में स्नान करने लगेइसी दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगायह देखकर वहां मौजूद नाविक तिलक और संदीप ने तुंरत पानी में छलांग लगायाजल पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार भी मदद के लिए पहुंचेसभी ने मिलकर वेंकटेश को सुरक्षित बाहर निकाला

हृदयाघात से पीडि़त वृद्ध को 108 एंबुलेंस ने बचाया जान

वाराणसी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ङ्क्षपडरा में 108 एंबुलेंस की टीम ने हृदयाघात से पीडि़त 75 वर्षीय वृद्ध को तत्काल उपचार देकर उनकी जान बचाईचितौरा निवासी भुल्लू को दिन में करीब 12 बजे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गईएंबुलेंस की टीम ने रास्ते में ही मरीज का प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ङ्क्षपडरा ले जाकर आगे का उपचार किया

ईएमटी जितेंद्र यादव और चालक अरङ्क्षवद की टीम ने अपनी तत्परता से वृद्ध की जान बचाई, जिसके लिए उनके तीमारदारों ने दिल से धन्यवाद दियाबाद में मरीज की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें पंदीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया