भदोही: अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्रा की अदालत ने हत्या के दोषी जौनपुर बरसठी के मंगरा निवासी विकास नट को उम्रकैद की सजा सुनाई हैअदालत ने दोषी पर 20,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है अपर शासकीय अधिव1ता रामबाबू बिंद ने बताया कि कोइरौना थाना के रामकिशुनपुर बसही की रेनू नट ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 20 जुलाई 2022 को उसका पुत्र दीपू नट शाम को घर से निकलने के उपरांत वापस नहीं आया। 21 जुलाई 2022 को जानकारी मिली कि बसहीं चकमार्ग पर एक शव पड़ा हैमौके पर पहुंचने पर शव बेटे का निकलाउसने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पुत्र को अज्ञात लोगों ने मारकर फेंक दिया थामामले को गंभीरता से लेकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की जांच में आरोपित विकास नट के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कियासाक्ष्यों के परिशीलन के उपरांत अदालत ने आरोपित विकास नट को दोषसिद्ध पाए जाने पर 25 सितंबर को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किए जाने का आदेश दिया है.