भदोही: अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय लोकेश कुमार मिश्र की अदालत ने मंगलवार को गैंगस्टर के तीन दोषियों को पांच-पांच साल कारावास व 15,000 रुपये अर्थदंड सजा सुनाई हैविशेष लोक अभियोजक श्याम सूरत पांडेय ने बताया अभियोजन कथानक के अनुसार आठ अप्रैल 2021 को कोइरौना एसएचओ मोखुर्शीद अंसारी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थेजानकारी मिली थी कि भदोही थाना के इस्लामपुर निवासी गैंग लीडर नियाज का एक संगठित गिरोह हैउसके गैंग में भदोही शहर के बाजार सरदार खां निवासी रसीद व वाराणसी लोहता के न्यू दुर्गा कालोनी भिटारी के धर्मेंद्र कुमार सक्रिय सदस्य हैंगैंग लीडर नियाज सदस्यों को बदल-बदल कर हत्या, लूट व चोरी जैसे जघन्य अपराध करता हैकई आपराधिक मामलों में संलिप्तता को लेकर पुलिस ने आरोपितों का तैयार गैंग चार्ट जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र अदालत में प्रेषित कियादोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के उपरांत अदालत ने आरोपितों को दोष सिद्ध पाए जाने पर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है.