वाराणसी (ब्यूरो)। भदोही सदर कोतवाली के हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में गुरुवार की देर रात प्रयागराज से दो बाइकों से घर लौट रहे गांव निवासी शेषधर शुक्ल (58) व अनीश व राकेश पर घर से कुछ दूर पहले घात लगाकर बैठे 10-12 युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही हमलावर भाग खड़े हएु।
सड़क पर पड़े छटपटा रहे लोगों को ग्रामीण सीएचसी गोपीगंज ले गए, जहां चिकित्सक ने शेषधर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अनीश व राकेश को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के पीछे प्रधानी का चुनाव को लेकर रंजिश बताई जा रही है। घायल के भाई मिथिलेश शुक्ल ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या, परिवार को जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने रात्रि में ही सात लोगों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार अनीश व राकेश गांव के शेषधर शुक्ल के साथ मुकदमे की पैरवी कर उच्च न्यायालय से बाइकों से लौट रहे थे। वह हाईवे से लालानगर से आगे बढ़े थे कि पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। दोनों में कहासुनी हुई तो एक पक्ष ने बंदूक व कट्टे से फायर झोंक दिया। इससे गोली तीनों को लगी। उधर, गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भाग खड़े हुए। जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी डा। मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डा। तेजवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में आरोपितों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया। उधर, मौके पर से दो खोखे बरामद किए। उधर घायल के भाई मिथिलेश ने पकंज शुक्ल, राजेश, अखिलेश, वेदप्रकाश, प्रभात, सूरज, जीतनारायण, संतोष मिश्र, अशोक शुक्ल, राजकुमार और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या, परिवार को जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.