काशी विद्यापीठ के हजारों स्टूडेंट्स को राहत, एमएड में एडमिशन का भी खुला रास्ता

VARANASI : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीएड का रिजल्ट जल्द डिक्लेयर होगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल बीएड का रिजल्ट दो बार में डिक्लेयर करने का डिसीजन लिया है। जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन लेट से हुआ है उन्हें रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सेशन ख्0क्फ्-क्ब् में कई कॉलेजेज में एडमिशन दो फेज में हुआ था। दूसरी ओर तत्कालीन रजिस्ट्रार वीके सिन्हा ने कोर्ट का हवाला देते हुए क्फ् सिंतबर सन् ख्0क्फ् के बाद बीएड में एडमिशन पाने वाले परीक्षार्थियों का एग्जाम कराने से इनकार कर दिया था। इसके चलते बीएड के एग्जाम को लेकर झाम फंसा हुआ था। इस बीच रजिस्ट्रार का ट्रांसफर हो गया। छात्रहित को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बीएड का एग्जाम करा दिया। हालांकि कोर्ट की गाइड लाइन के चलते रिजल्ट अब तक डिक्लेयर नहीं किया गया। ऐसे में लेट से एडमिशन पाने वाले कुछ स्टूडेंट्स के फेर में करीब पांच हजार का रिजल्ट रुक गया। जिसको लेकर स्टूडेंट परेशान हैं। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि क्फ् सितंबर के पहले जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ था। उनके रिजल्ट डिक्लेयर करने की तैयारी चल रही है। शेष स्टूडेंट्स का रिजल्ट हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद जारी किया जाएगा। ऐसे में अब एमएड में भी एडमिशन का रास्ता साफ हो जाएगा। बीएड के रिजल्ट के फेर में एमएड का एडमिशन भी अटका पड़ा है।