-बीएड काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट के लेकर नहीं पहुंच रहे कैंडीडेट्स, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में चल रही है काउंसलिंग
VARANASI
ज्वाइंट बीएड काउंसलिंग में सर्टिफिकेट रोड़ा अटका रहा है। सर्टिफिकेट के अभाव में डेली कैंडीडेट्स वापस लौट जा रहे हैं। इसके चलते काउंसलिंग सेंटर पर किचकिच भी हो रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लॉ डिपार्टमेंट में बने सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ। चतुर्भुज नाथ तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग स्टार्ट होने से पहले ही कैंडीडेट्स को डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी दे दी गयी थी। इसके बाद भी काउंसलिंग कराने पहुंच रहे कैंडीडेट्स पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स लेकर नहीं आ रहे हैं। जिससे काउंसलिंग में बाधा उत्पन्न हो रही है। कहा कि बेहतर होगा कि कैंडीडेट्स काउंसलिंग कराने से पहले कैंडीडेट कम से कम आय, जाति और निवास सर्टिफिकेट तो जरूर बनवा लें। इसके साथ ही काउंसलिंग में अपीयर हों।
क्म्फ्9 में म्भ्ब् हुए शामिल
काशी विद्यापीठ सेंटर पर शनिवार को क्म्फ्9 स्टूडेंट्स एलॉट किए गए थे। जिसमें से म्8फ् ने टोकन लिया। वहीं म्भ्ब् ने रजिस्ट्रेशन कराया और इतने ही फीस जमा किए। इस प्रकार मात्र फ्9.90 परसेंट कैंडीडेट्स काउंसलिंग में अपीयर हुए।