वाराणसी (ब्यूरो)संभल जाइए, फिर से कोरोना का केस बढ़ रहा है। 27 मार्च को शहर में तीन कोरोना पॉजिटिव का केस मिला थाएक हफ्ता के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 71 पहुंच गई थीइनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हैमरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी अपनी कमर कस ली हैपंदीनदयाल में मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व किया गया हैअगर यह बेड मरीजों से पट जाता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं हैशिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त 20 बेड और बनाया जाएगाइसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट तैयारियां कर चुकी हैफिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी पब्लिक को आगाह किया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कम जाए, हो सके तो मास्क का प्रयोग करना शुरू कर दें.

एक अप्रैल को दो केस

हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो एक अप्रैल को दो कोरोना पाजिटिव का केस मिला थाइसके बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैहालांकि सभी घर पर आइसोलेट हंैअगर हास्पिटल में एडमिट होना चाहते हंै तो उनके लिए पंदीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किया गया हैअलग से कोरोना वार्ड बनाया गया हैइसमें जो पाजिटिव होंगे वह जाकर अपना ट्रीटमेंट करा सकते हैं.

शिवपुर सीएचसी में 20 बेड और बनाए जाएंगे

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बेड रिजर्व किया जाएगा ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होफिलहाल एक हफ्ते में करीब 49 केस ही आए हैंकोरोना धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया हैजांच कराने भी प्रतिदिन दो से तीन हजार लोग पहुंच रहे हैंरिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद घर पर ही आइसोलेट हो जा रहे हैैंजिनको खांसी, सर्दी जुकाम की शिकायत है वह बिना इलाज कराए ही घर में अपना इलाज शुरू कर दिए हैं

6 से 10 केस प्रतिदिन

एक से लेकर आठ अप्रैल के बीच में कोई भी ऐसा दिन नहीं दिखा कि कोरोना का केस न मिला होकिसी दिन 6 तो किसी दस की संख्या में केस मिले हैैंलगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही हैशनिवार को 6 केस मिलेसभी अपने घर में आइसोलेट हैंमरीजों की संख्या को देखते हुए लोग घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें.

ऐसे बढ़े केस

27 मार्च- 3 पॉजिटिव

29 मार्च- 1 पॉजिटिव

30 मार्च -2 पॉजिटिव

31 मार्च- 1 पॉजिटिव

1 अप्रैल- 2 पॉजिटिव

2 अप्रैल- 1 पॉजिटिव

3 अप्रैल- 5 पॉजिटिव

4 अप्रैल- 10 पॉजिटिव

5 अप्रैल- 9 पॉजिटिव

6 अप्रैल- 11 पॉजिटिव

7 अप्रैल- 10 पॉजिटिव

8 अप्रैल- 6 पॉजिटिव

एक हफ्ते में दोगुना केस

एक हफ्ता के अंदर कोरोना का केस बढ़कर दोगुना हो गयाअगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगाइसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी से अपील की है कि मास्क लगाकर बाहर निकलेंभीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहेहेल्थ डिपार्टमेंट ने बीएचयू में भी कोरोना वार्ड बना रखा हैवार्ड में प्रतिदिन जांच हो रही हैजांच की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

एक हफ्ता के अंदर कोरोना का केस दोगुना हुआ हैअगर पंदीनदयाल उपाध्याय के बेड फुल जाएंगे तो शिवपुर सीएससी में 20 बेड रिजर्व किया जाएगालोग ऐसे भी अलर्ट रहेंमुंह पर मास्क लगाकर रखें.

डाएसएस कन्नौजिया, एडिशनल सीएमओ