वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 28 कोर्स में दाखिले की जंग 5 मई से शुरू होगीइसके लिए अभी से विद्यापीठ प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैकॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रतिदिन छात्रों की आवाजाही लगी हैइसको देखते हुए विद्यापीठ कॉलेज प्रबंधन सभी विषयों में मई के फस्र्ट वीक से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत की जाएगी

एक साथ एडमिशन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीएसएसी, बीए और बीकाम के एडमिशन के लिए मई के पहले सप्ताह यानि 5 मई से दाखिले की जंग शुरू होगीइसमें स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए ऑनलाइन विद्यापीठ की वेबसाइट पर सभी विषयों की जानकारी रहेगीफार्म कैसे भरना है, फीस कहां जमा करना है यही नहीं कब अंतिम तिथि सभी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगीमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पांच जिलों के करीब 4 सौ कालेज जुड़े है.

प्रवेश समिति ने किया मंथन

अप्रेल माह में कई विषयों का फाइनल इग्जाम चल रहा हैइग्जाम अप्रेल माह के अंत खत्म हो जाएगाइसके बाद 2023-24 के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगीइसके लिए प्रवेश समिति की बैठक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित स्वयंप्रभा कक्ष में प्रवेश समिति में हुईसभी वक्ताओं ने निर्णय लिया कि 5 मई से दाखिले की प्रक्रिया को प्रारंभ की जाए.

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को दाखिला

अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया काशी विद्यापीठ में बहुत शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी.प्रवेश समिति की बैठक में सभी कोर्सेज को पीपीटी के माध्यम से प्रवेश समिति के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गयाइसका प्रस्तुतीकरण प्रोफेसर अनिल कुमार चौधरी ने कियाधन्यवाद समन्वयक प्रोफसर संजय ने दिया

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया 5 मई से आरंभ होगीइस बार कई नए कोर्सेस भी आरंभ किए जाएंगेइसके लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

आनंद कुमार त्यागी, कुलपति