-परिषदीय स्कूल्स में क्लास रूम की दीवारों पर पेंटिंग कर लिखे जा रहे हैं अक्षर, दीवार देख पढ़ाई करेंगे बच्चे
-हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ गणित के भी होंगे सवाल, सामान्य ज्ञान भी बढ़ाएंगे बच्चों का ज्ञान
VARANASI
अब वह दिन भी दूर नहीं जब परिषदीय स्कूल्स में पढ़ने वाले बच्चे दीवार की ओर देखते ही अक्षरों का ज्ञान अर्जित कर लेंगे। बच्चों के दिल दिमाग पर सिर्फ पढ़ाई की छाप छोड़ने के लिए क्लास रूम के अंदर की दीवारों पर पेंटिंग कर अक्षर लिखे जा रहे हैं। हिंदी के स्वर-व्यंजन के साथ ही अंग्रेजी के अल्फाबेटिकल को भी दीवारों पर उकेरा जा रहा है तो वहीं मैथ में बच्चों को मजबूत बनाने के लिए गिनती-पहाड़ा भी दीवारों पर पेंटिंग के जरिये लिखवाया जा रहा है। सामान्य ज्ञान से भी ओतप्रोत होंगी क्लास रूम की दीवारें। इसके अलावा अक्षरों को पहचानने के लिए उनके आकार-प्रकार भी दीवारों पर इंगित किये जा रहे हैं।
ब्लॉकवार हो रहा है चयन
परिषदीय स्कूल्स के बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए शासन की ये पहल है। बच्चों को शिक्षित करने के लिए जिले में ब्लॉकवार स्कूल्स को सेलेक्ट कर ये नई कवायद शुरू की गई है। गर्मी की छुट्टी में क्लास रूम के अंदर की दीवारों पर अक्षरों का रंगरोगन कराने पर अधिक बल दिया जा रहा है।
कॉन्वेंट की तर्ज पर प्रोजेक्टर
जिस तरह कॉन्वेंट स्कूल्स में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाता है। उसी तर्ज पर परिषदीय स्कूल्स के बच्चों को भी पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रोजेक्टर के थ्रू बच्चे अक्षर के साथ-साथ उसके मायने यानि चित्रों से भी रूबरू होंगे। बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन देने के लिए परिषदीय स्कूल्स में प्रोजेक्टर लगाया जाएगा।
बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ने के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कोशिश यही है कि परिषदीय स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाई में बेहतर बनाया जाये।
हरिकेश यादव
बीएसए
डिस्ट्रिक्ट में
-परिषदीय स्कूल्स- क्फ्म्7
- कुल छात्र-छात्राएं- एक लाख 90 हजार