वाराणसी (ब्यूरो)। दीपावली पर्व पर बनारसियों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को इतना अधिक चमकाया कि शहर में कूड़े का अंबार दोगुना हो गया। आम दिनों में जहां 700 मीट्रिक टन घरों से कूड़ा निकलता है, वहीं फेस्टिव सीजन में बढ़कर 1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकला है। नगर निगम ने भी कूड़े के निस्तारण के लिए पहले से ही दो सौ सफाईकर्मियों की टीम तैनात कर रखी है, जो घरों से निकलने वाले कूड़ा का निस्तारण में लगे हुए हैं.
नगर निगम एक्टिव
फेस्टिव सीजन में सफाई को लेकर नगर निगम और एक्टिव हो गया है। दीपावली जैसे त्योहार में सभी अपने घरों की सफाई करते हैैं और बाहर गंदगी। सफाई की प्रक्रिया सभी घरों और प्रतिष्ठानों में 15 दिन पहले से शुरू हो जाती है। इसको देखते हुए नगर निगम ने इस बार दो सौ से अधिक सफाई कर्मिर्याे को तैनात किया है, जो घरों से निकलने वाले कूड़ा को प्रतिदिन उठाकर कूड़ाघरों में डंप करते हैैं। इसके बाद करसड़ा में लेकर निस्तारण करेंगे। दीपावली में प्रतिदिन घरों से 12 सौ मीट्रिक टन कूड़ा निकला है, जबकि आम दिनों में 7 मीट्रिक टन कूड़े का उठान होता है.
सफाई को 200 सफाईकर्मी तैनात
धनतेरस से सभी विभागों में अवकाश हो जाएगा। इसको देखते हुए नगर निगम ने दो सौ सफाईकर्मियों को कूड़ा के उठान और सफाई के लिए तैनात किया है। सभी सफाईकर्मी अवकाश के दिनों में भी गली, मुहल्ले और कालोनियों में सफाई करेंगे। कंट्रोल रूम में इसकी सूचना देंगे। सभी सफाईकर्मी को वार्डों की सफाई का जिम्मा सौंप दिया गया है, क्योंकि अब विभाग सीधे मंगलवार को खुलेंगे.
300 कर्मचारी जीपीएस से लैस
शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए नगर निगम ने अभी तक 300 कर्मचारियों को जीपीएस सिस्टम से लैस किया है। जीपीएस सिस्टम मिलने के बाद कर्मचारी कितने घंटे तक काम कर रहे हैं, यह कंट्रोल रूम को पता चल रहा है। गली, मुहल्ले व कालोनियों में जाकर काम भी कर रहे हैं। जहां जिसकी ड्यूटी लगायी गयी है वह सुबह ही वहां पहुंच जा रहा है। न पहुंचने पर कंट्रोल रूम में पता चल जा रहा है।
टूरिस्ट एरिया में फोकस
दीपावली के अवकाश के दौरान शहर में टूरिस्टों की काफी भीड़ आएगी। इसको देखते हुए नगर निगम ने टूरिस्ट एरिया में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी है। इनमें 50 सफाईकर्मी मैदागिन, चौक, गोदौलिया, गिरिजाघर क्षेत्र में तैनात किए गए हंै। सफाईकर्मी सुबह-शाम सफाई करेंगे ताकि किसी भी टूरिस्ट को दिक्कत न हो। यही नहीं घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान देंगे, क्योंकि आगे डाला छठ है.
कूड़े के उठान के लिए सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है। अवकाश के दिनों में भी मुहल्ले और कालोनियों की साफ-सफाई करेंगे.
डॉ। एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी