वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी के लोग इंटरनेट, मोबाइल और कंप्यूटर के प्रयोग में प्रदेश में 8वें स्थान पर हैं। वाराणसी के करीब 60 फीसद लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्र की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और जनसंचार, ऑनलाइन सेवाओं का ज्ञान, प्रति लाख जनसंख्या पर ऑनलाइन सेवाओं में राज्य सरकार तक पहुंच बनाने, मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग करने में बनारस के लोग लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर से पीछे हैं। आशियाने की मजबूती हो या फिर सूचना एवं जनसंचार की सुविधा। इन दोनों में गाजियाबाद पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर है। सामाजिक प्रगति सूचकांक की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
घरों में अच्छी स्थिति
केंद्र की ओर से सामाजिक प्रगति सूचकांक 2022-23 की रिपोर्ट के अनुसार बनारस में घरों की अच्छी स्थिति है, लेकिन इससे काफी बेहतर लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर की है। इसी तरह बिजली आपूर्ति और बुनियादी संसाधनों के मामले में वाराणसी की स्थिति सामान्य से थोड़ा अच्छा है। केंद्र की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसआईपी) की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में 56 प्रतिशत आशियाने ऐसे हैं, जहां बिजली, पानी समेत जरूरी कार्यों में प्रयोग होने वाले ईंधन पर्याप्त हैं। गौतमबुद्धनगर में 85.88 प्रतिशत आशियानों में यह सभी संसाधन है। लखनऊ में 68.67 प्रतिशत घरों की हालत बेहतर है और संसाधन मिल पा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार घरों की अच्छी स्थिति, बिजली आपूर्ति और बुनियादी संसाधनों के मामले में गौतमबुद्धनगर प्रदेश में दूसरे पायदान पर है.
जल्द मिलेगी 250 निराश्रित्रों को छत
प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत जल्द ही 250 निराश्रित्रों को छत मिलेगी। कुरहुआ में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से बनाए गए 250 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, उसे अंतिम टच देने का काम चल रहा है। चयनित पात्र लाभार्थियों को फ्लैट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री के हाथों योजना का लोकार्पण करने के साथ लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने की तैयारी है। उसी हिसाब से वीडीए तेजी से काम करा रहा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 2618 लोगों ने आवास के लिए आनलाइन आवेदन किया था। जांच में अपात्र मिलने पर कई लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। चयनित लाभार्थियों को लाटरी के जरिए आवास दिए जा रहे हैं।
प्रदेश के टॉप पांच जिले
जिले की स्थिति (प्रतिशत में)
गाजियाबाद 81.17
गौतमबुद्धनगर 78.58
लखनऊ 69.43
कानपुर 69.27
सहारनपुर 66.90
आशियाने में टॉप तीन जिले
जिले स्थिति (प्रतिशत में)
गाजियाबाद 81.17
गौतमबुद्धनगर 78.58
लखनऊ 69.43