वाराणसी (ब्यूरो)। कभी झमाझम बारिश तो कभी तेज धूप, मौसम के इस बदलते मिजाज से एक तरफ जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली लेकिन बनारसियों की सेहत खराब होने लगी है। हॉस्पिटल्स में वायरल फीवर से लेक र उल्टी दस्त के मरीजो में भारी इजाफा इस बात की गवाही दे रहे हैैं। इस दौरान शहर के डीडीयू से लेकर कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पिटल में रोजना कटने वाली ओपीडी के पर्ची में 50 प्रतिशत से ज्यादा पर्चिया वायरल फीवर के मरीजों की कट रही है। इतना ही नही वायरल फीवर की चपेट में आए मरीजो की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी बारी आने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में हास्पिटल प्रशासन का कहना है कि मरीजो की सुविधा को देखते हुए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है।
स्पेशल वार्ड भी हो गए है फुल
मौसम बदलने के कारण अचानक से शहर के अंदर वायरल फीवर और दस्त और उल्टी के मरीजो का जिस तरह से इजाफा हुआ उसके देखते हुए विशेष सतर्कता अपनाते हुए डीडीयू प्रशासन की तरफ से 20 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया था। जो कि वर्तमान समय में फुल हो गया है। जिसके कारण मरीजो को ओपीडी से ही लौटना पड़ रहा है और शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जाना पड़ रहा है.
बीएचयू ओपीडी बंद होने से
बीते दिनो निकाय चुनाव और बुद्ध पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए बीएचयू प्रशासन की तरफ से अपनी ओपीडी सेवाएं दो दिन शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद कर दी गई थी। जिसका खामियाजा यह हुआ कि मरीजो की संख्या का लोड डीडीयू और मंडलीय हॉस्पिटल पर आ गया। रजिस्ट्रेशन काउंटर के रिकार्ड के मुताबिक एक दिन में जहां डीडीयू में 700 ओपीडी पर्चे तो कबीरचौरा मंडलीय में 800 पर्चे कट रहे है। जो औसत दिनों में बारिश के पहले 200 से 300 के आसपास पर्चिया कटती थी.
वायरल फीवर से कैसे बचें
- ठंडी चीजो को खाने से परहेज करें
- कमरे में एसी के तापमान को रात और दिन एक रखें
- ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करें
- मच्छरों से बचाव करने का प्रयास करें
- हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें
उल्टी दस्त से कैसे बचें
- ज्यादा मसालेदार चीजो का सेवन ना करें
- ओरआएस के घोल और ग्लूकोज का सेवन करें
- दाल के बने पदार्थो का सेवन ना करें
- दही और छाछ का सेवन करें
बीमारी-डीडीयू-मंडलीय
जनरल मेडिसिन-235-134
मेडिसिन-400-465
हड्डी रोग-155-160
सर्जरी-60-65
नेत्र रोग-40-55
दंत रोग-55-65
चर्म रोग-85-68
बाल रोग-180-210
ईएनटी-140-90
वायरल फीवर से परेशान हूं। एक घंटे के बाद नम्बर आया है। डॉक्टर ने देख लिया है अब दवा लेने जा रहा हू.
शिवनारायण
मेरे परिवार में हर कोई वायरल फीवर और दस्त से परेशान है। दो दिन बाद दिखाने का नम्बर मिला है। जल्द से आराम हो जाए तो राहत मिल जाए.
योगेन्द्र नारायण सिंह
मैैं अपनी पत्नी को दिखाने के लिए आया था.मेरी वाइफ पांच से छह दिनो से फीवर से परेशान है दो बार दिखा चुका हू लेकिन उसे अभी तक आराम नही हुआ है.
अमित
मरीजो को बेहतर उपचार के लिए सभी हास्पिटल मैनेजमेंट को गाइड कर दिया गया है.इसके साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की मेडिसिन से लेकर जांच तक की समस्या न हो इसके लिए मानिटरिंग कराई जा रही है.
संदीप चौधरी, सीएमओ