वाराणसी (ब्यूरो)काशीवासी जी-20 को अपने लिए यादगार बना सकते हैंयोगी सरकार काशीवासियों को जी-20 से जुडऩे का मौका दे रही हैवाराणसी में जी-20 की पहली बैठक 17 से 19 अप्रैल तक होनी हैजी-20 समिट के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 9 अप्रैल को वाराणसी में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन सर्किट हाउस से बेनियाबाग तक होने जा रहा हैसाइक्लोथॉन रैली में साइकिल के साथ कोई भी शामिल हो सकता हैरैली पूरा करने वालों को वाराणसी साइक्लोथान 2023 व जी-20 मेडल से सम्मानित किया जाएगा

4 किलोमीटर की रैली

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि 9 अप्रैल रविवार को सर्किट हाउस से बेनियाबाग तक 4 किलोमीटर का साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें रेस पूरा करने वाले प्रतिभागियों को साइक्लोथॉन जी-20 का मेडल भी दिया जाएगारैली का मकसद है शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक और वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रेरित करना हैउन्होंने बताया कि इसमें लोगों से मोटर वाहनों की जगह साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया जाएगा

सुबह सात बजे होगी शुरुआत

साइक्लोथॉन रैली के नोडल इंचार्ज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि 9 अप्रैल को प्रात: 7 बजे सर्किट हाउस से साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत होगीरैली मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए बेनियाबाग पार्क में समाप्त होगीबेनियाबाग पार्क में सभी साइकिल सवार जो इसको समाप्त करेंगे उनको एक मेडल दिया जाएगा और वहां उनका स्वागत और सम्मान किया जाएगाजिला प्रशासन ने अपील किया है कि काशीवासी साइक्लोथॉन रैली में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें.