वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में किसी भी रेलवे लाइन को पार करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगाट्रैक पर बिना ब्रेक के ही ट्रेनों की आवाजाही होती रहेगीरेलवे ओवर ब्रिज से आम पब्लिक के आवागमन का सिलसिला जारी रहेगाआशापुर, कज्जाकपुरा, फुलवरिया की तरह हरदत्तपुर, चौखंडी और कादीपुर के पास भी आरओबी का निर्माण शुरू हो गया हैइसके अलावा रिंग रोड और हाईवे को जोडऩे वाली 15 सड़कों का चौड़ीकरण भी शुरू हो गया हैबहुत जल्द ही इन सड़कों पर लोगों का आवागमन सुगम और जाम से मुक्ति भी मिलेगीइन सभी कार्ययोजनाओं को पूरा करने में 200 करोड़ से अधिक की लागत आएगीइन कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग, रेलवे, सिंचाई विभाग समेत कई विभाग को सौंपी गई है

एक साथ चार आरओबी

रिंग रोड से जंसा-रामेश्वर मार्ग कनेक्ट होता हैप्रतिदिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में वाहन चालक रिंग रोड जाते हैं, लेकिन चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेनों के आवागमन के दौरान लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता हैलोगों की समस्या को देखते हुए शासन ने चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास दो लेन आरओबी के निर्माण की कार्ययोजना बनाई। 18 दिसंबर को पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास भी कियाइसके साथ ही आरओबी के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई हैइसी तरह बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे रेलवे स्टेशन के पास भी दो लेन आरओबी, मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे रेलवे स्टेशन के पास दो लेन आरओबी और व्यासनगर-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरओबी के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है

बाहर वालों को सहूलियत

शहर में फुलवरिया फोरलेन समेत 20 सड़कों के चौड़ीकरण का काम पूरा होते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों को समर्पित कर दिया हैइसके साथ ही पीएम ने रिंग रोड और हाईवे से कनेक्ट होने वाली 15 सड़कों के चौड़ीकरण के साथ नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण कियासारनाथ से राजातालाब, मोहनसराय, डाफी तक हाईवे और रिंग रोड को जोडऩे वाली सड़कों का चौड़ीकरण होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगीसाथ ही गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़ से शहर में आने वालों की राह आसान होगीइसी तरह शहर से आसपास जनपदों में जाने वालों को भी सहूलियतें होंगी

होंगे ये कार्य

- जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास 2 लेन आरओबी

- बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे रेलवे स्टेशन के पास 2 लेन आरओबी

- मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे रेलवे स्टेशन के पास 2 लेन आरओबी

- 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य

-व्यासनगर-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरओबी का निर्माण

पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस भी आरओबी और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है, वहां निर्माण कार्य की तैयारी शुरू हो गई हैनिर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों के आवागमन में काफी सहूलियतें होंगीकाफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी.

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर