वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम परिसर में पड़ी कबाड़ की गाडिय़ां जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगीवाहनों के एक पाट्र्स खराब होने पर लाखों रुपए में खरीदे गए वाहनों को कबाड़ में खड़ा कर दिया गया हैअब इन सभी वाहनों को जल्द ही मेंटिनेंस कराकर कूड़ा उठान के कार्य में लाया जाएगाइसके लिए नगर निगम कंडम वाहनों की मरम्मत के लिए कॉमन रिपेयर यार्ड बनाने जा रहा है.

कैंट स्टेशन के सामने बनेगा यार्ड

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर कॉमन रियेयर यार्ड कैंट स्टेशन के सामने नगर निगम की जमीन पर बनाया जाएगाइस यार्ड में नगर निगम परिसर में सड़ रहे वाहनों को मरम्मत कराया जाएगाकिस वाहन के कितने पाट्र्स हैं, बदले जाएंगेइससे वाहनों के मरम्मत में खर्च में कम आएगीकोई भी वाहन अगर खराब होंगे तो तुरंत ड्राइवर आकर यार्ड में मरम्मत करा सकते हैं.

खराब हुए वाहन का देना पड़ेगा स्लिप

चलते-चलते वाहन कब खराब हुए, इसके लिए लिखित स्लिप देना पड़ेगाइसके बाद वाहन की मरम्मत की जाएगीपरिसर में पड़े वाहन कब खराब हुए, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैछोटे-छोटे नट बोल्ट खराब होने पर अनयूज्ड हो गए हैं वाहनइससे नगर निगम काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि परिसर में कई ऐसे वाहन हंै जिसकी कीमत 30-30 लाख रुपए है.

हर तीन महीने पर मोबिल, ब्रेक होगा चेक

सभी वाहनों के मेंटिनेंस करने के बाद हर तीन पर मोबिल, ब्रेक को भी चेक किया जाएगाअगर खराब होंगे तो तुरंत बदला जाएगाइसके लिए सभी ड्राइवरों को निर्देशित किया जाएगावाहन के कोई भी पाट्र्स खराब होने पर इसकी लिखित सूचना एक स्लिप पर देनी होगीवाहन खड़ाकर करके जा नहीं सकेंगे.

छोटे-बड़े वाहनों की होगी जांच

नगर आयुक्त ने बताया कि छोटे वाहन हो या फिर बड़े, सभी की जांच प्रॉपर तरीके से की जाएगीपरिसर में करीब 321 वाहन पड़े हैंइनमें से कई ऐसे वाहन हैं जिनके एक नट खराब हो जाने पर खड़ा कर दिए गए हैंकई ऐसे भी पड़े-पड़े जंग खा रहे हंैसभी वाहनों की मरम्मत होने से नगर निगम का खर्च भी बचेगावाहनों को कहीं और रिपेयर कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

कबाड़ में पड़े वाहनों के मेंटनेंस के लिए जल्द ही कॉमन रिपेयर यार्ड बनाए जाएंगेइसमें सभी वाहनों को मेंटनेंस किया जाएगा.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त