वाराणसी (ब्यूरो)मुंबई, गुजरात और राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी हैशुक्रवार से मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक ट्रेन (09183) का संचालन बहाल हो जाएगाकुछ दिनों पहले इसे निरस्त कर दिया गया थायात्रियों का दबाव देखते हुए इस ट्रेन का संचालन फिर से किया जा रहा हैयह ट्रेन हर शुक्रवार को बनारस स्टेशन से चलकर मुंबई सेंट्रल तक जाएगीवहीं, मुंबई से वापसी बुधवार को होगी.

अभी 30 अगस्त तक ही संचालन

बनारस में इसका संचालन शुक्रवार से शुरू होकर अगले महीने 30 अगस्त तक होगायह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित टाइम पर चलेगीजिन-जिन स्टेशनों पर रूकती थी, वहीं पर ठहराव होगाइसी तरह से वापसी यात्रा में बनारस-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी.

स्लीपर कोच नहीं है इसमें

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं हैंइकोनॉमी एसी कोच, थर्ड एसी, सेकेंड और फस्र्ट एसी कोच के साथ जनरल कोच भी होंगेये जनरल कोच पूरी तरह से आरक्षित हैं। 09183 स्पेशल ट्रेन हर बुधवार मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे चलकर तड़के 3.26 बजे सूरत पहुंचेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगीइसी तरह 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर शुक्रवार को बनारस से दोपहर के 2.30 बजे चलेगी और रविवार 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.