वाराणसी (ब्यूरो)काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने से टूरिज्म का नया गोल्डन ट्रायंगल बनने जा रहा हैइसका सेंटर होगा बनारसदेश-विदेश के टूरिस्ट की च्वाइस लगातार बनारस बन रही हैअब यहां आने वाले बड़ी संख्या में अयोध्या जाएंगे, साथ ही प्रयागराज की तरफ रुख होगाअयोध्या जाने के लिए जनवरी में बनारस से कैब की बड़े स्तर पर बुकिंग चल रही है.

यूपी में नंबर वन

टूरिज्म डिपार्टमेंट के आंकड़े बताते हैैं कि काशी इस समय टॉप च्वाइस पर हैयूपी में नंबर वन हैइस शहर के बढ़ते टूरिज्म ने गोवा, आगरा जैसे पुराने टूरिस्ट प्लेसेज को भी पीछे छोड़ दिया हैएक दौर में दिल्ली-आगरा-जयपुर गोल्डन ट्रायंगल रहेअब पूर्वांचल में नया बनने जा रहा है.

बनारस में बूम

पिछले कुछ सालों में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग वाराणसी आ रहे हैं, जिससे यह एक इकोनॉमिक हब बन गया हैबनारस का सालाना कारोबार 20,000 करोड़ के पार हो चुका है। 2021 में काशी विश्वानाथ कॉरिडॉर का उद्घाटन हुआइस साल करीब 69 लाख लोगों ने काशी विश्वानाथ मंदिर के दर्शन किएइस साल काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 करोड़ के पार चली गई हैपिछले दो सालों में इसमें 20 गुना बढ़ोतरी हुई.

कुंभ में से बढ़ेगा कनेक्शन

नए साल में अयोध्या के साथ बनारस का कनेक्शन होगायहां से सीधी फ्लाइट शुरू होगी, साथ ही हेली सेवा भी प्रस्तावित हैवैसे भी इस समय सड़क मार्ग से साढ़े तीन घंटे में अयोध्या और दो घंटे में प्रयागराज पहुंचा जा सकता हैयही कारण है कि टूरिज्म को लेकर सुनहरा सफर नजर आ रहा हैअयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्रयागराज में माघ मेला इस गोल्डन ट्रायंगल का बेस बनेगाइसके बाद अगले साल कुंभ मेला इसे आकार देगा.

हर आधा घंटा पर बस

वाराणसी से अयोध्या और अयोध्या से प्रयागराज घूमने जा रहे लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैजो बनारस दर्शन करने आ रहा है, वह यहां से अयोध्या और फिर प्रयागराज घूमना नहीं भूल रहाइसी को देखते हुए रोडवेज भी तैयार हैडिपो इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि आने वाले समय में अयोध्या के लिए हर आधे घंटे में रोडवेज से एसी बस जाएंगीइस प्लान के आने के बाद बनारस से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ जाएगीअभी 11 बसें रोज रोडवेज से अयोध्या को रवाना हो रही हैं पर अब आगे आने वाले समय में यात्रियों को वाराणसी से अयोध्या जाने के लिए हर आधे घंटे में बस उपलब्ध मिलेगीवाराणसी से सुल्तानपुर रूट से होते हुए अयोध्या या फिर वाराणसी-जौनपुर के शाहगंज रूट से होते हुए अयोध्या के लिए एसी बसों का संचालन किया जाएंगा.

बनारस में टूरिज्म का नया सेंटर डेवलप हुआ है, जो अयोध्या और प्रयागराज से जुड़ेगाटूरिस्ट की बढ़ती संख्या देखते हुए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैैंअब लोकल टूरिस्ट के साथ ही एनआरआई भी बड़ी संख्या में इस नए ट्रायंगल की तरफ रुख कर रहे हैैैं.रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी बनारस से लगातार बेहतर हो रही है.

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर