वाराणसी में बाढ़ का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा हैगंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के चलते छोटी बोट के संचालन पर रोक लगा दी गई हैसाथ ही लगातार तीसरे दिन गंगा की आरती का स्थल बदलना पड़ागंगा सेवा निधि ने शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती को जल पुलिस के पास चौकियों पर कराया
शुक्रवार को तेजी से बढ़ा पानी

सावन में काशी बारिश के लिए तरस रही है मगर पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैवाराणसी में शुक्रवार 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 84 सेमी की वृद्धि दर्ज की गईकई घाटों का संपर्क आपस में टूट गया हैगंगा का पानी शीतला मंदिर तक पहुंच गया हैवहीं, मीरजापुर में एक मीटर पानी बढ़ गयागाजीपुर में जलस्तर में 55 सेमी की वृद्धि हुईबलिया में 24 घंटे में नौ सेमी बढ़त के साथ जलस्तर स्थिर हो गया

शनिवार को स्पीड हुई कम

शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने की गति कम हुई। 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा पर आ गयासुबह गंगा का जलस्तर 65.03 मीटर पर थायहां गंगा का वार्निंग लेवल 70.262 मीटर है