वाराणसी (ब्यूरो)बलिया गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को शिवपुर घाट पर नहाने आए बिहार के चार युवक और बलिया की एक युवती गंगा में डूब गईइसी घाट पर डूब रही युवती की मां और एक किशोरी को बचा लिया गयाघटना का स्याह पक्ष यह रहा कि यूपी-बिहार की सीमा को लेकर विवाद के चलते डूबने वालों की तलाश तीन घंटे तक शुरू ही नहीं हो सकीइसकी जानकारी बिहार के आरा के सांसद सुदामा प्रसाद को मिली तो एनडीआरएफ की टीम के साथ घाट पर पहुंचेउन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कीतब जाकर दोपहर बाद करीब दो बजे डूबे लोगों की तलाश शुरू हुईखबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी.

दोकटी के गोपालपुर की धनपतियां देवी, उनकी 17 साल की बेटी अंशु और गांव की ही 14 वर्षीय प्रियंका स्नान करते समय गंगा में डूबने लगींशोरगुल सुनकर पहुंचे नाविकों ने धनपतियां और प्रियंका को बचा लिया, जबकि अंशु गहरे पानी में समा गईअभी नाविक युवती की तलाश में जुटे ही थे कि गंगा पार चीख-पुकार मच गईगंगा के उस पार बिहार के भोजपुर आरा के बिहियां थाना क्षेत्र के बाराखरौनी निवासी 18 वर्षीय रामजी, 20 वर्षीय सोनू यादव, 19 वर्षीय रिशु शर्मा और 17 वर्षीय दीपू नहाते समय गहरे पानी में समा गएनाविकों ने तलाशने की कोशिश की, लेकिन फलता नहीं मिलीदोकटी थाना के लालगंज चौकी प्रभारी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे, लेकिन घटनास्थल बिहार का बताकर लौट गएइधर, आरा के लोगों ने बिहार पुलिस को सूचना दीबिहार पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन यूपी में घटनास्थल बताकर चली गईबलिया के एसपी देवरंजन वर्मा का कहना है कि जिस स्थान पर युवक डूबे हैं, वह बिहार में हैबलिया पुलिस का उससे कोई लेना-देना नहीं हैइसके बाद भी बलिया की पुलिस सहयोग कर रही है