बलिया: यूपी- बिहार सीमा पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर सुर्खियों में आए जनपद में तैनाती के बाद एसपी विक्रांत वीर अलर्ट मोड में हैं। लापरवाह एवं अनुशासनहीनता की शिकायत मिलने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में हल्दी थानाध्यक्ष और जापलिनगंज चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही हल्दी थाने की कमान सिविल लाइन चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार को सौंपी है. आरोप है कि 17 अक्टूबर को जापलिनगंज चौकी क्षेत्र के अमृत कुआं राजपूत नेवरी स्थित एक मकान से पांच लाख रुपए की चोरी की सूचना मिली थी। इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई। साथ ही समयबद्ध तरीके से फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण नहीं कराया गया। पीडि़त से तहरीर मिलने के 10 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एसपी ने अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उप निरीक्षक रामानुज को निलंबित कर दिया।