वाराणसी (ब्यूरो)। बिलया सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी के रेल कर्मी के साथ राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने उस समय मारपीट किया जब बलिया की तरफ जाने वाली मालगाड़ी के लिए सिग्नल एक्सचेंज के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर वह गया था। आरोप है जीआरपी के दोनों सिपाही हरिशंकर सिंह व हिरदेश कुमार नशे में धुत थे। यह घटना मंगलवार रात में 11:51 की है। रेल कर्मी के चीखने चिल्लाने पर सहायक स्टेशन मास्टर दीपक कुमार सिंह अन्य रेल कर्मी प्लेटफार्म नंबर दो पर गए और रेलकर्मी मनोज कुमार को अपने साथ कार्यालय में लाए। जीआरपी के सिपाही फिर स्टेशन मास्टर के कार्यालय में पहुंच गए और वहां से जबरन घसीट कर मनोज कुमार को ले जाकर अपने आवास में बंद कर दिया। बीच बचाव करने पर सहायक स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेल कर्मियों से जीआरपी वालों ने बदसलूकी की। इसकी सूचना सहायक स्टेशन मास्टर ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर रात में ही यातायात निरीक्षक संजय सिंह, स्टेशन डायरेक्टर छपरा राजेश प्रसाद, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जयेंद्र मिश्रा, जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष यादव, प्रभारी स्टेशन इंचार्ज त्रिलोकी नाथ यादव मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी प्राप्त की। कुछ देर के लिए ट्रेनों का यातायात प्रभावित रहा। राजधानी एक्सप्रेस को भी छपरा में आधा घंटा रुकना पड़ा.
हेड कांस्टेबल हरिशंकर सिंह व हिरदेश कुमार की नशे में धुत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। फिलहाल उन्हें लाइन हाजिर किया जा चुका है। जांचोंपरांत अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-- विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जीआरपी गोरखपुर