वाराणसी (ब्यूरो)कांवरियों की राह में रोड़े ही रोड़ेसावन महीने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है लेकिन अभी शहर के कई सड़कों का हाल खस्ताहाल हैऐसे में दूरदराज से आ रहे कांवरियों को टूटी-फूटी और गड्ढायुक्त सड़कों पर पैदल चलकर ही बाबा का जलाभिषेक करना पड़ेगा, क्योंकि नगर निगम कई सड़कों की मरम्मत करना भूल गया हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो खामियां ही खामियां नजर आईं.

सुंदरपुर की कई सड़कें क्षतिग्रस्त

सावन के महीने में शूलटंकेश्वर से हजारों की संख्या में कांवरिये बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आते हैैंकंचनपुर, नेवादा क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैंचारों तरफ गिट्टी बिखरा हुआ हैऐसे में पैदल कांवरिए इन मार्गों से आएंगे तो उनके पैरों न सिर्फ छाला पड़ेगा बल्कि गिट्टी भी धंस जाएगीइन मार्गों को मरम्मत करना नगर निगम भूल गया है.

नई सड़क, जगतगंज का बुरा हाल

सावन माह में काशी कांंवरियों से पटा पड़ा रहता हैकोई भी ऐसा मार्ग न हो जहां कांवरियों की भीड़ नजर न आएजगतगंज से तेलियाबाग जाने वाला मार्ग इतना अधिक क्षतिग्रस्त है कि किसी का भी पैर अगर पड़ जाए तो फ्रैक्चर हो जाएइसकी जानकारी नगर निगम के अफसरों को लेकिन उन अफसरों ने जी-20 मेहमानों की आगवानी के लिए सिर्फ उसी मार्गों की मरम्मत की जहां से उनको आवागमन करना थाइसके बाद सभी सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया गयायहीं नहीं बेनियाबाग से नई सड़क मार्ग पर भी कई जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया हैगोदौलिया से लक्सा के बीच भी सड़क की हालत खराब हैलक्सा से पानदरीबा जाने वाले मार्ग भी कई जगह क्षतिग्रस्त हैं.

बारिश में बुरा हाल

मानसून शुरू हो चुका हैसड़कों में गड्ढा होने के कारण बारिश का पानी भर गया हैऐसे में आने-जाने वाले लोगों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैचार दिन के बाद से कांवरियों का आना शहर में शुरू हो जाएगाअभी तक इन सड़कों की न तो मरम्मत की गई और न ही पैचिंग.

इन सड़कों पर चलना दूभर

शहर में कांवरियों का आगमन रोहनियां, मोहनसराय से होता हैइन क्षेत्रों में कई जगह सड़क खराब हैसड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा हैइससे कांवरियों की परेशानी होना तय हैइसके अलावा कैंट से इंग्लिशिया लाइन के बीच सड़कों पर कुछ गड्ढा हैयहीं हाल चांदपुर रास्ते का हैरविंद्रपुरी मार्ग पर तो काम ही चल रहा हैइस रास्ते पर तो गिट्टियों का अंबार लगा हुआ हैनगवां रोड, मंडुआडीह समेत कई सड़कों का बारिश में बुरा हाल है.

कुछ निर्माणाधीन हैं, उस पर गड्ढे हो सकते हैंसावन से पहले पैचिंग कराकर इसे दुरुस्त करा दिया जाएगाशहर की कई सड़कें पीडब्लयूडी के अंतर्गत आती है तो कुछ नगर निगम कीजहां गड्ढा है उसकी मरम्मत जल्द कराई जाएगी

शिपू गिरी, नगर आयुक्त