वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आ रहे हैं तो इस बार मंदिर प्रशासन ने शिव के भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किया हैरेड कार्पेट तो बिछाया ही जाएगासाथ ही जिगजैग सिस्टम से बैरिकेडिंग भी की जाएगीचारों गेट पर भक्तों की सुरक्षा के लिए सेवादार भी रहेंगे, जो भक्तों की दिक्कतों और परेशानियों पर नजर रखेंगेकिसी को कोई दिक्कत होने पर उन्हें सहूलियत भी प्रदान करेंगे

गंगद्वार से बाबाद्वार तक व्यवस्था

हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर 6 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ आने की संभावना हैइसको देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने अभी से तैयारियों का खाका खींचना शुरू कर दिया हैगंगद्वार से लेकर बाबा द्वार तक भक्तों को कोई दिक्कत न होइसके लिए रेड कार्पेट बिछाई जाएगीअभी तक मंदिर परिसर में ही रेड कार्पेट बिछाई गई है

एलईडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन

महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए स्पर्श दर्शन नहीं बल्कि झांकी दर्शन की व्यवस्था की जाएगीभोर मंगला आरती के बाद बाबा के दर्शन के लिए पट खोल दिया जाएगाभक्तों को कोई दिक्कत न होइसके बाद मंदिर के सेवादार को तैनात किया जाएगा

चारों गेट से एंट्री और निकासी

महाशिवरात्रि पर आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर के चारों गेट से भक्तों को एंट्री दी जाएगीदर्शन-पूजन के बाद इसी गेट से निकासी की भी व्यवस्था रहेगीचारों गेट पर मंदिर के 4 सेवादारों को तैनात रहेंगे, जो भक्तों पर नजर रखेंगेमंदिर परिसर में माला-फूल गिरता हैइसके लिए 20 सेवादारों को तैनात किया जाएगा

दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था

महाशिवरात्रि के दिव्यांगों के लिए मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए विशेष व्यवस्था रहेगीमैदागिन पर ह्वील चेयर रखी जाएगीगोदौलिया चौराहे पर ह्वील चेयर की व्यवस्था रहेगीइस ह्वील चेयर से दिव्यांग मंदिर तक आने में सहूलियत रहेगीउनको प्राथमिकता के तौर पर दर्शन कराया जाएगाभक्तों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी.

महाशिवरात्रि पर आने वाले भक्तों के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की जाएगीमंदिर के चारों गेट से भक्तों को एंट्री दी जाएगीभक्तों के लिए इस झांकी दर्शन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक भक्त दर्शन कर सकें.

विश्व भूषण, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर