आजमगढ़ : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-10 रश्मि चंद्र की अदालत ने खाद्य पदार्थों में मिलावट का दोषी पाते हुए बुधवार को दो कारोबारियों को छह-छह माह कारावास की सजा सुनाई हैअदालत ने दोनों पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया हैमामला जुलाई 1995 का है. 27 जुलाई 1995 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनवर अली ने फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर स्थित मिठाई के दुकान से बेसन के लड्डू का नमूना लिया थाजिसे सील कर जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया थाजांच रिपोर्ट आई तो बेसन के लड्डू में मिलावट की पुष्टि हुईपता चला कि चना के बेसन के बजाय खेसारी की दाल के बेसन से लड्डू बनाया गया हैखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालता में वाद दाखिल कियादोनों पक्षों की दलीलों और साक्ष्य के आधार पर सुनवाई करते हुए अदालत ने विनय कुमार गुप्ता निवासी संजरपुर और गोविंद निवासी चंदाभारी निजामाबाद को खाद्य पदार्थ में मिलावट का दोषी पाया.