आजमगढ़ : अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्रड के माध्यम से खाते से उड़ाए गए 32,210 रुपये रविवार को वापस कराएपुलिस की पहल से वापस मिले रुपये के बाद पीडि़त के चेहरे पर खुशी छा गईअतरौलिया के अतरैठ गांव निवासी अंकित वर्मा से टेलीग्राम चैनल पर कंपनी के माध्यम से 68,410 रुपये की साइबर धोखाधड़ी हुईपीडि़त ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थीशिकायत दर्ज होने के बाद एनसीआरपी पोर्टल से फ्र ाड हुए 32,210 रुपये को होल्ड कर दियाशिकायत पर विधिक कार्रवाई कराते हुए साइबर हेल्पडेस्क टीम के कंप्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया ने न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए आवेदक के होल्ड किए रुपये को वापस करा दिया.