आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की अवधि बढ़ा दी गई हैअब इसे 2024 से बढ़ाकर 2028-29 तक कर दिया गया हैपहले की प्रतीक्षा सूची में अब कोई लाभार्थी शेष नहीं बचा हैअब नये सिरे से सर्वे कराकर छूटे हुए पात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगाखास बात यह भी है कि इस बार मानकों में कुछ परिवर्तन भी किया गया हैइसके लिए कवायद भी शुरू की जा चुकी हैजिलास्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक बैठकें हो चुकी हैंअब सर्वे का कार्य शुरू होगाजिसके लिए विभिन्न विभागों के 619 कर्मचारियों का लगाया गया हैखास बात यह है कि भौतिक सत्यापन के समय सर्वे करने वाले कर्मचारी और आवेदक की हिलती पुतली के चाथ चेहरे का फोटो मोबाइल पर अपलोड करना होगा.