आजमगढ़ : क्षेत्र के भोगईचा गांव में शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि भोगइचा गांव निवासी धर्मेंद्र राम का पुत्र अमर उर्फ गगन घर से करीब पांच सौ मीटर दूर सुबह सिवान की तरफ बिना किसी को बताए गया हुआ था। रास्ते में गांव के शीतला माता मंदिर स्थित ट्रांसफार्मर से पास के ही एक मुर्गीफार्म में गए बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था। जिसके संपर्क में आने से गगन की मौत हो गई। काफी देर के बाद उस ओर गए लोगों ने गगन को मृत देख स्वजन को तुंरत इसकी सूचना दी। भागे-भागे वहां पहुंचे स्वजन लोगों के कहने के बाद भी रोते-बिलखते गगन को लेकर अहरौला सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद गगन को मृत घोषित कर दिया। गांव वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात में ही तार टूटा होगा इसीलिए किसी को तार टूटने की जानकारी नहीं हो सकी। पिता सहित गांव के लोगों ने पुलिस को लिखित देते हुए पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने बताया कि वह कक्षा दो का छात्र था, दो भाईयों में सबसे बड़ा था.