आजमगढ़: पवई थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाने से लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर पवई बाजार स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी कर चोरी की नौ बाइक, दो कटी हुई बाइक और बाइक के अन्य छोटे पार्ट्स बरामद किया हैदनियालपुर गांव निवासी कबाड़ी राम बेचन बिंद और बाइक चोर सुल्तानपुर जिले के नोनरा प्रतापपुर थाना अखंडनगर निवासी राजेंद्र राजभर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया. पवई पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थीअलीनगर गांव के पास एक बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दियापुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगापुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लियापूछने जाने पर अपना नाम राजेंद्र राजभर बतायाउसने बताया कि यह बाइक चोरी की है और इसे पवई स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचने जा रहा हैउसके बाद पुलिस ने किराए के मकान के भूतल पर कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी कीउसके बाद पुलिस ने जो देखा, उसके बाद तो आंखें चौंधिया गईंचोरी की कई बाइकें मिलींउनके अलग-अलग पार्ट्स भी बरामद हुएपुलिस ने पवई थाना के दनियालपुर गांव निवासी कबाड़ी राम बेचन बिंद को गिरफ्तार कर लियाइस कारोबार कबाड़ी की अन्य कौन-कौन चोर सहयोग कर रहे धे, उसका भी पता पुलिस लगा रही है. कबाड़ की दुकान की आड़ में चल रहा था खेल बेचन बिंद राम पवई बाजार में थाने के पास कबाड़ की दुकान चलाता हैजिसकी आड़ में यह पूरा खेल चल रहा थाआरोपित बेचन राम ने बताया कि चोरी की बाइकों को वह खरीदता था, जिसे काटकर व चेचिस नंबर मिटाकर चोरी की बाइक के अलग-अलग पार्ट्स को बेच देता हैचोरी की बाइकों को औने-पौने दाम पर खरीद कर उनके इंजन चेचिस और अन्य पार्ट्स अलग-अलग करके जरूरतमंदों को अच्छे दाम पर बेचता थाथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कबाड़ी के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैनौ बाइक, दो कटी बाइक व बाइक के अन्य छोटे पार्ट्स बरामद हुए हैं.