वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरासोफी मोहल्ले में सोमवार की सुबह कुर्बानी का अपशिष्ट(खून) बहाने को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घायलों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पूरासोफी निवासी सऊद और फजले रवि सोमवार की सुबह घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान रिश्ते के चाचा रिजवान के घर कुर्बानी के बाद पशु का का खून बहाया जा रहा था। इस दौरान सऊद और फजले रवि ने विरोध करते हुए खून बहाने के लिए मना किया और गड्ढा में बहाने को कहा तो इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ गई कि दोनों तरफ से ईंट व लाठी चलने लगी। तभी दोनों पक्षों के लोगों ने चाकू लेकर एक दूसरे को मारने की नीयत से दौड़ा लिया। इस दौरान एक पक्ष से फदल रवि, मो.सऊद तो दूसरे पक्ष से मो। कैफ घायल हो गए।