वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की चर्चा सोशल मीडिया पर अभी से शुरू हो चुकी हैअयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उत्साह लोगों में चरम सीमा पर हैअयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी

आएंगे 50 देशों के लोग

इस मौके पर विश्व के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगेबहुत से लोग तो अभी से ही राम मंदिर का दर्शन करने पहुंच जा रहे हैंवहीं असंख्य लोगों की भीड़ 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में जुटेगीइस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जोरों से शुरू हो चुकी हैलोग राम मंदिर की फोटोज, वीडियो डिजिटल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहे हैं

यह कर रहे ट्वीट

'जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई, रामलला के आगमन पर सज रही अयोध्या नगरी

पवन

'सैकड़ों वर्षो का स्वप्न हो रहा साकार, हमारे रामलला का मंदिर ले रहा आकार

ललित

यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात हैहमारे रामलला का स्वागत भव्य रूप से होगा.

किशन

बहुत से लोगों की दिन रात की मेहनत से आज हमारा राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है

कशिश

भगवान राम का स्वागत भव्य रूप से होगा हम सभी को 22 जनवरी का इंतजार है

रौनक

राम मंदिर का दर्शन हम उन लोगों के साथ की वजह से कर पा रहे है जिन्होंने इसके लिए मेहनत की है

सूरज