वाराणसी (ब्यूरो)चेतगंज-पिशाचमोचन मार्ग स्थित अवधेश राय के आवास के बाहर तीन अगस्त 1991 शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मारुति वैन में सवार हत्यारों ने स्टेनगन से कई राउंड गोलियां चलाकर युका इंका नेता अवधेश राय की नृशंस हत्या कर दीजवाब में दो भाइयों ने भी हत्यारों पर गोलियां चलाईंहड़बड़ाहट में भाग रहे हत्यारों की मारुति वैन रास्ते में बिजली खंभे से टकरा गई तो वे वैन छोड़कर भागने में सफल रहेइस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गयाहथुआ मार्केट, लहुराबीर समेत आसपास की दुकानें फटाफट बंद हो गईयह सनसनीखेज वारदात चेतगंज थाने व पुलिस नगर नियंत्रण कक्ष के पास ही घटी थीजहां हत्यारे इतनी बड़ी वारदात करने के बावजूद निकल भागने में सफल रहेइस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय सभासद को गिरफ्तार किया था.

पूर्व मंत्री व छोटे भाई अजय राय की जुबानी

3 अगस्त शनिवार बड़े भाई अवधेश राय दोपहर में शास्त्रीनगर स्थित एक परिचित की दुकान पर गए थेवापसी में भैया अपनी जिप्सी से घर लौट रहे थेमैं भी उनके साथ थादोपहर करीब साढ़े 12 बजे चेतगंज-पिशाचमोचन मार्ग पर स्थित घर के बाहर जिप्सी से उतरे और ड्राइवर को गाड़ी में आई खराबी को ठीक करने की हिदायत देने लगेउस समय मैं भी उनके पास ही थाड्राइवर से बात करते समय चेतगंज थाने के सामने से एक सफेद रंग की मारुति वैन उनकी ओर आयीपास पहुंचते ही वैन अचानक रुकीअवधेश राय व उनके साथ खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वैन के अंदर से अवधेश राय पर निशाना साधते हुए स्टेनगन से गोलियां चलायी जाने लगींएक साथ कई गोलियां लगने की वजह से अवधेश राय वही जमीन पर गिर पड़ेइसके पहले हत्यारों ने जिप्सी का टायर गोली मारकर पंक्चर कर दिया था.

दूसरी गाड़ी से हत्यारे फरार हो गए

अजय राय ने लाइसेंसी पिस्टल से मारुति वैन में बैठे हत्यारों को लक्ष्य कर गोलियां चलाई तो वे वैन से भागने लगेतब तक बड़े भाई राजेश राय घर से रायफल लेकर निकले और हत्यारों का पीछा करते हुए उन पर गोलियां चलाईइस हड़बड़ाहट में हत्यारों की मारुति वैन एक खंभे से जा टकराईवैन को वहीं पर छोड़कर सड़क पर लगे पानी से होकर भागने लगेदोनों भाइयों ने उनका पीछा किया, लेकिन चंद कदम दूर खड़ी दूसरी नीली रंग की मारुति कार में बैठकर हत्यारे भाग निकलेइसके बाद राजेश और अजय घटनास्थल पर लौटे तो अवधेश राय की सांसें चल रही थींतुरंत हत्यारों की सफेद वैन में भाई को डालकर अस्पताल ले गएअत्यंत चिंताजनक स्थिति में उन्हें जिस वक्त आपरेशन थियेटर में ले जाया गया, उसी समय उनकी मौत हो गई

हत्याकांड के विरोध में बंद हो गई थी दुकानें

यह घटना जैसे पूरे शहर में फैली तो हड़कंप मच गयाहत्याकांड के विरोध में हथुआ मार्केट, लहुराबीर, चेतगंज, मलदहिया, बेनियाबाग, नई सड़क की दुकानें बंद हो गईचेतगंज व आसपास के बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गएलोगों की भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थेगुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मानेपुलिस ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दियातुरंत हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी गईइसी बीच शाम को शक के आधार पर स्थानीय सभासद को गिरफ्तार किया गया थाकई तश्मदीद लोगों से पूछताछ भी की गई थी.