वाराणसी (ब्यूरो)सावन मास के चलते देश के कोने-कोने से लाखों-लाख की तादात में कांवरिये, श्रद्धालु और सैलानी रोजाना बनारस आ रहे हैैंइनकी दस्तक से शहर की हर गली, मोहल्ले और पब्लिक प्लेस गुलजार हैैंइस मौके का फायदा उठाते हुए जेबकतरे एक्टिव हो गए हैैंहाल के दो-तीन दिन में हुए जेबकतरे की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि इनका गैैंग शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव है और श्रद्धालुओं को निशाना बना रही हैसोमवार को सारनाथ में व इसी दिन दुर्गाकुंड के कौड़ा माता मंदिर में चेन की चोरी और कैंट रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की टीम के मोबाइल व पर्स पर हाथ साफ करते जेबकतरे की शिकायत मिली, जो शातिर जेबकतरों के गिरोह के सक्रियता की तस्दीक करती हैै

केस-1

रंगेहाथ पकड़ाया, हो गई धुनाई

सारनाथ के हिस्टोरिकल साइट के मेन गेट से इंट्री के दौरान भीड़ का लाभ उठाते हुए एक जेबकतरे ने पर्यटक का पर्स चोरी कर लियाजेबकतरे द्वारा पर्स निकालते आस-पास लाइन में लगे लोगों ने देख लियाफिर वह पर्स फेंक कर भागने की फिराक में था कि लोगों पकड़कर धुनाई कर दी

केस-2

पकड़े जाने पर बरगला रहीं महिलाएं

दुर्गाकुंड इलाके में स्थित कौड़ी माता मंदिर में आंध्र प्रदेश की महिला का चेन चुराने का प्रयास किया गयामौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दियापुलिस चारों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हैपुलिस के मुताबिक हिरासत में ली गई महिलाएं नाम, पता गलत बताकर पुलिस को बरगला रही हैं.

केस-3

मोबाइल व पर्स गायब

कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात मध्य प्रदेश के चित्रकूट से काशी में जल चढ़ाने आए अभिषेक की टीम के पीछे जबकतरे लग गएरात में आंख लगते ही मोबाइल व पर्स गायब कर दिएकाफी खोजबीन के बाद जेबकतरे धर लिए गएकांवरियों ने रात में पुलिस की सघन गश्ती की मांग की है

शहर के लोग भी परेशान

सूत्रों के मुताबिक जब शहर में भीड़ बढ़ती है तो जेबकतरे और पाकेटमार भी बढ़ जाते हैैंये संभवत बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर व अन्य इलाकों से आते हैैं और बनारस में घाट, मंदिर, सारनाथ, स्टेशन, बस अड्डा, बाजार व दुकानों के आसपास एक-दो की संख्या में बंटकर चोरी करते हैैंपुलिस ने कई बार इनके रैकेट का पर्दाफाश भी किया हैलेकिन ये जब तक एक्टिव हो जाते हैैं.

सैलानी-श्रद्धालु साफ्ट टारगेट

बनारस आने वाले देश-विदेश से सैलानी-श्रद्धालु जेबकतरों के साफ्ट टारगेट होते हैैंइनके पर्स-मोबाइल चुराने के बाद जेबकतरे आसानी से बच निकलते हैैंपकड़े जाने पर भी दूर-दराज से आए सैलानी थाने-पंचायत में नहीं पड़ते हैैंऐसे में जेबकतरों का हौसला बढ़ जाता हैजेबकतरों की निगाह मंगला गौरी की आरती में जाने वाले दक्षिण भारत की महिलाओं और दूर से आए पर्यटक रहते हैैं.

वर्जन

महिला चोरों के गिरोह को आइडेंटिफाई कर नेटवर्क को बेनकाब करने पर काम किया जा रहा हैजल्द ही नतीजे सामने होंगेकैंट और सारनाथ इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगीकिसी भी रूप में शहर की कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वालों को बक्शा नहीं जाएगा.

प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी, वरुणा