वाराणसी (ब्यूरो)। माफियाओं व उनके गुर्गों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी व आइआर गिरोह-212 के सरगना रमेश सिंह उर्फ 'काकाÓ आदि अपराधियों की 95.74 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया गया।
पेट्रोल पंप किया जब्त
इसमें माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी तथा मुख्तार की पत्नी गैंग लीडर आफसा अंसारी के साथ मिलकर गिरोह चलाने वाले सक्रिय सदस्य मुस्तफाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा अवैध गतिविधियों तथा अपराध से किए गए अर्जित धन से ग्राम चकफरीद तहसील जखनियां जनपद गाजीपुर में नायरा के नाम से 10 हजार वर्गफीट में बनाए गए 50 लाख की लागत वाले पेट्रोल पंप को जिलाधिकारी के आदेश के तहत यूपी गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया गया.
स्कार्पियो व बुलडोजर जब्त
इसी प्रकार शासन स्तर पर चिह्नित माफिया तथा आइआर गैंग-212 के सरगना कैथवली थाना सरायलखंसी निवासी रमेश सिंह उर्फ काका द्वारा अपराध व अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से अपने सगे-संबंधियों के नाम से खरीदे गए 14.45 लाख कीमती दो स्कार्पियों व 28.48 लाख की लागत वाले एक बुलडोजर को यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।
संपत्ति भी की गई जब्त
साथ ही थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा अवैध तस्करी (गांजा, हेरोइन व शराब) तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों कस्बा बड़हलगंज मोहल्ला नई हनुमानगढ़ी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर निवासी लालबिहारी मोदनवाल उर्फ सिंटू, इब्राहीमाबाद थाना मधुबन निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ मुलायम यादव तथा धर्मपुर विशुनपुर देहलूकापुरा थाना मधुबन निवासी बबलू यादव की संपत्ति को भी जब्त किया गया। इसमें लालबिहारी मोदनवाल की 1.70 लाख की कीमती एक स्कार्पियो, धर्मेंद्र यादव उर्फ मुलायम यादव का 76 हजार रुपये की कीमती दो बाइक तथा बबलू यादव की 545 हजार कीमती एक बाइक को यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया.